*टीका न लगवाने वाले बच्चे भी आ सकेंगे स्कूल चंडीगढ़ प्रशासन ने अपने पहले के आदेशों को किया स्थगित*
*टीका न लगवाने वाले बच्चे भी आ सकेंगे स्कूल चंडीगढ़ प्रशासन ने अपने पहले के आदेशों को किया स्थगित*

Chndigarh :meenakshi sood
चंडीगढ़ में स्कूली बच्चों को स्कूल में प्रवेश के लिए टीका लगवाने की शर्त को हटा दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चंडीगढ़ प्रशासन ने 12-14 साल के बच्चों के बिना टीका लगवाए चार मई से स्कूलों में प्रवेश पर रोक के आदेश को फिलहाल अगले निर्णय तक स्थगित कर दिया है। यूटी प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल ने मंगलवार को टीकाकरण अभियान की समीक्षा बैठक कर यह निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि बच्चों के टीकाकरण की गति पहले से बेहतर हुई है इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि 15 मई तक शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा।
उधर अभिभावक संघ के अध्यक्ष नितिन गोयल ने कहा है कि :- प्रशासन को लोगों को टीकाकरण के लिए आगे आने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए लेकिन वह जबरदस्ती नहीं कर सकते। बच्चों को स्कूलों में जाने से रोकने का आदेश गलत है। मुझे खुशी है कि प्रशासन ने अपना आदेश वापस ले लिया है अन्यथा वे सर्वोच्च न्यायालय की अवमानना में होती। –