*बेहतर शिक्षा व्यवस्था प्रदेश सरकार का प्रथम लक्ष्य- गोविंद सिंह ठाकुर राजकीय उच्च विद्यालय जिंदौड़ के स्तरोन्नत होने पर बच्चों से की अपील नशे से रहें दूर, मन लगाकर करें पढ़ाई और देश का नाम करें रौशन*
बेहतर शिक्षा व्यवस्था प्रदेश सरकार का प्रथम लक्ष्य- गोविंद सिंह ठाकुर

राजकीय उच्च विद्यालय जिंदौड़ के स्तरोन्नत होने पर बच्चों से की अपील
नशे से रहें दूर, मन लगाकर करें पढ़ाई और देश का नाम करें रोशन
कुल्लू, 3 मई।
बेहतर शिक्षा व्यवस्था प्रदेश सरकार का प्रथम लक्ष्य रहा है। यही कारण है कि नई शिक्षा नीति को प्रदेश ने प्राथमिकता दी है। दूर दराज के क्षेत्रों तक समान शिक्षा सभी विद्यार्थियों तक पहुंचे, इसके लिए प्रदेश सरकार ने बीते चार सालों में हर संभव कदम उठाया है। राजकीय उच्च विद्यालय जिंदौड़ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जिंदौड़ के तौर पर स्तरोन्नत होने और उसके विधिवत शुभारंभ के मौके पर शिक्षा, कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री ने ये बात कही। उन्होंने इस मौके पर कहा कि इस स्कूल के स्तरोन्नत होने के चलते स्थानीय छात्रों को घर द्वार पर 12वीं तक की शिक्षा मिलेगी।
मंत्री ने विधिवत रूप से स्तरोन्नत स्कूल का शुभारंभ किया और बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। इस मौके पर उन्होंने स्कूल में उपस्थित स्थानीय छात्रों से मन लगार पढ़ाई कर देश का नाम रोशन करने और नशे से दूर रहने की विशेष तौर पर अपील की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सक्षम नेतृत्व में प्रदेश सरकार शिक्षा का अलख जगाने और निरंतरता बनाए रखने में कामयाब रही है। आगामी समय में भी शिक्षा को सरकार का प्राथमिक लक्ष्य बनाए रखने का उन्होंने इस मौके पर आश्वासन भी दिया। एसएमसी अध्यक्ष चुन्नीलाल ने मंत्री का स्वागत किया। उपनिदेशक उच्च शिक्षा ने उन्हें टोपी और शॉल पहनाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में मंडलाध्यक्ष मनाली दुर्गा सिंह ठाकुर, महिला आयोग की सदस्य मंजरी नेगी, प्रधान ग्राम पंचायत जिंदौड़ हीरा लाल, उपनिदेशक उच्च शिक्षा शांति लाल, उपाध्यक्ष नग्गर पंचायत समिती अनीता ठाकुर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी और स्थानीय लोग इस मौके पर उपस्थित रहे।