देश

*Tricity times evening news bulletin 04 May 2022*

Tricity times evening news bulletin 04 May 2022
ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार
04 मई 2022

Bksood chief editor tct

संकलन : नवल किशोर शर्मा

* प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेते फ्रेडेरिक्‍सन ने कोपेनहेगन में प्रतिनिधिमंडल स्‍तर की वार्ता की, दोनों देशों के बीच हरित भागीदारी की समीक्षा की

* राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने नई दिल्ली के रोहिणी में भगवान महावीर सुपर-स्पेशलिटी अस्पताल की आधारशिला रखी

* महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने केरल के वायनाड में केंद्र सरकार की विभिन्‍न योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की

* निर्वाचन आयोग ने ओडिसा, केरल और उत्तराखंड में विधानसभा की तीन सीटों के लिये उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा की

* उत्‍तराखंड में अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट पूरी तरह श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं।

* भारत ने पिछले महीने 38 अरब 19 करोड़ डॉलर का व्यापारिक निर्यात किया

* 21 जून को 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा

* जर्मनी के साथ अंतर-सरकारी विचार-विमर्श सार्थक रहा

* राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को 193 करोड़ 53 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके उपलब्ध कराए गए

* देश में अब तक 189 करो़ड़ 41 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाए गए

* मारियुपोल से भारत की ही भांति अपने अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए विभिन्न देशों द्वारा यूक्रेन, रूस और अंतर्राष्‍ट्रीय संस्‍थाओं के बीच उच्‍च स्‍तरीय समझौता वार्ता जारी

* योगी आदित्‍यनाथ ने उत्‍तराखंड में गोरखनाथ महाविद्यालय के परिसर में ब्रह्म‍लीन महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया

* राजस्थान में जोधपुर में सांप्रदायिक तनाव के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद

* जोधपुर में सांप्रदायिक तनाव, इंटरनेट सेवाएं स्‍थगित की गई

Nk sharma tct reporter

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button