HimachalBilaspur/Hamirpur/Una
*खालिस्तान का झंडा लगाने वालों के विरुद्ध हो कड़ी कार्रवाईः वीरेंद्र कंवर*
खालिस्तान का झंडा लगाने वालों के विरुद्ध हो कड़ी कार्रवाईः वीरेंद्र कंवर
ऊना, 9 मईः ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने धर्मशाला में खालिस्तान का झंडा लगाने वालों के विरुद्ध देशद्रोह का केस दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से अपील करते हुए कहा कि दोषियों के कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए और उनसे सख्ती से निपटा जाना चाहिए, ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा घटित न हो। कंवर ने कहा कि देश की एकता व अखंडता से किसी को भी खिलवाड़ करने की छूट नहीं दी जा सकती है और इस मामले की जल्द से जल्द जांच पूरी कर दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जाना चाहिए।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि धर्मशाला में खालिस्तान के झंडे लगाने की हिमाचल प्रदेश की जनता एक सुर में निंदा करती है। पंजाब में आप की सरकार बनने के बाद से अराजकता फैलाने वालों और देशद्रोही तत्वों के हौसले बुलंद हुए हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि भी है और वीरभूमि भी है। यहां बलिदान देने वालों की कमी नहीं है तथा देश पर जब भी संकट आया है, तो हिमाचल प्रदेश के नौजवान सबसे आगे चट्टान की तरह खड़े हुए हैं और खालिस्तान समर्थकों की ऐसी हरकतों का हिमाचल प्रदेश के युवा पूरी दृढ़ता के साथ मुकाबला करेंगे। वीरेंद्र कंवर ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से ऐसा दुस्साहस करने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कदम उठाने की मांग की है।