*पालमपुर, मरांडा की रंजू अरोड़ा की बस दुर्घटना में दुखद मृत्यु पूरा क्षेत्र शोक की लहर में डूबा*
Sanjay sood,
बीती रात हरियाणा रोडवेज की बस में सफर कर रही श्रीमती रंजू अरोड़ा निवासी मारंडा की Chandigarh के पास कुराली में भयंकर बस दुर्घटना में दुखद मृत्यु हो गई । वह मात्र 35 वर्ष की थीं। वह मारंडा बस स्टैंड पर स्थित सब्ज़ी विक्रेता श्रीमती कमलेश अरोड़ा व स्व. राधेश्याम अरोड़ा की पुत्रवधू व श्री शालू की धर्मपत्नी थीं।
जानकारी के अनुसार मारंडा से अरोड़ा परिवार के लगभग 9 लोग दिल्ली में एक मृत्यु पर शोक जताने जा रहे थे। उन्होंने लगभग 7:30 बजे मारंडा से हरियाणा रोडवेज की बस पकड़ी और लगभग रात के 12:00 बजे कुराली के पास तेज रफ्तार बस का फ्लाईओवर पर एक्सीडेंट हो गया।
दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि बस टकराने के बाद फ्लाईओवर से लटक गई। कई यात्री बाहर जा गिरे।
बताया जाता है कि सामने से राधा स्वामी सत्संग ब्यास की संगत एक टूरिस्ट बस आ रही थी और हरियाणा रोडवेज की बस ने जिसेकि ड्राइवर बहुत लापरवाही से बहुत तेज़ रफ़्तार से चला रहा था, आमने-सामने टकरा गई। पता चला है कि ड्राइवर मोबाइल पर बात भी कर रहा था।
दुर्घटना इतनी खतरनाक थी की श्रीमती रंजू जोकि फ्रंट सीट पर बैठी थी बस के शीशे से बाहर उछल कर दूर जा गिरीं।
इस दुर्घटना में सभी यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि दुर्घटना से कुछ समय पूर्व अंब मैं सभी सवारियों ने भोजन ग्रहण किया था उसके बाद से ही ड्राइवर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अत्यंत तेज गति से बस को दौड़ाता रहा। यह दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना रात को लगभग 12 बजे हुई बताई जाती है।
गंभीर रूप से घायल यात्रियों को मैक्स अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है।
आज तड़के सुबह जैसे ही श्रीमती रंजू की दुखद मृत्यु का समाचार प्राप्त हुआ तो पूरा मारंडा शोक में डूब गया। किसी को विश्वास नहीं हो रहा था की मात्र 35 वर्ष की छोटी सी आयु में ही कितनी हंसमुख, ईश्वर की आस्था में विश्वास रखने वाली, परम स्नेही, मिलनसार महिला आज अचानक हम सब को छोड़कर इस नश्वर संसार से विदा हो गई । ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में लेकर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोकग्रस्त परिवार को इस गहरे दुख से उबरने हेतु शक्ति दें।
श्रीमती रंजू अरोड़ा अपने पीछे एक पुत्र व पति को रोता-बिलखता छोड़ गई हैं।