*अब चचियां में विधुत उप मण्डल खोले जाने व शहीद संजय शर्मा की प्रतिमा ( स्मारक ) स्थापित किये जाने की होगी जोरदार ढंग से पैरवी :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक* …
अव चचियां में विधुत उप मण्डल खोले जाने व शहीद संजय शर्मा की प्रतिमा ( स्मारक ) स्थापित किये जाने की होगी जोरदार ढंग से पैरवी :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक ……..
यह विचार अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने चचियां में व्यक्त किये । उन्होंने कहा कि मुख्यमन्त्री श्री जय राम ठाकुर जी की घोषणा के उपरांत ही गोपालपुर में लोक निर्माण विभाग का उप मण्डलीय कार्यालय खुला । अव मुख्यमन्त्री महोदय द्वारा पालमपुर प्रवास के दौरान चचियां में उप तहसील पालमपुर में खण्ड विकास कार्यालय बनूरी में जल शक्ति विभाग का उपमंडल व टाण्डा ( पन्तेहड ) में स्वास्थय उप केन्द्र खोले जाने की घोषणा से ये बहु प्रतीक्षित लम्बित मांगे पूरी होंगी । इसके लिए पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने जहाँ मुख्यमन्त्री श्री जय राम ठाकुर जी का तहेदिल से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया है बही पूर्व विधायक ने मुख्यमन्त्री महोदय का ध्यान इस ओर भी आकर्षित करते हुए कहा है कि बतौर विधायक उन्होंने एक निर्धारित समय के भीतर चचियां स्थित भरथरी में 3 करोड 56 लाख रुपये की लागत से विधुत उप केन्द्र का स्वयं शिलान्यास किया ओर तत्कालीन मुख्यमन्त्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल जी के कर कमलों से उदघाटन करवाया था । पूर्व विधायक ने विधुत विभाग की कार्य प्रणाली पर असंतोष जताते हुए कहा कि जहां यह विधुत उप केन्द्र रात के अंधेरे में जग मगा उठता था अव यह पूरी रात अंधेरे में डूबा रहता है। पूर्व विधायक ने ऊर्जा मन्त्री श्री सुख राम चौधरी जी का ध्यान इस विधुत उप केन्द्र की ओर दिलाते हुए कहा कि प्राप्त जानकारी के मुताबिक लम्बा समय हो गया यहाँ इस विधुत उप केन्द्र के आटो रि क्लोजर खराब पडे हैं । परिणामस्वरूप यहाँ चचियां जोन के निवासियों की विधुत सम्बधि समस्या के दृष्टिगत सामानांतर कार्य विभाजन के दृष्टिगत जो लम्बे समय से लम्बित पडी विधुत उप मण्डल की प्रस्तावना को अन्तिम रुप देने की कृपा की जाए । इसी के साथ पूर्व विधायक ने मुख्यमन्त्री श्री जय राम ठाकुर जी का ध्यान चचियां स्थित लाहला चोक पर घोषित एवं प्रस्तावित शहीद संजय शर्मा की प्रतिमा की स्थापना की ओर दिलाते हुए कहा है कि यहाँ भी लम्बा समय हो गया शहीद परिवार द्वारा प्रतिमा के लिए दी गई धन राशि से यह प्रतिमा बनकर उपमंडल अधिकारी नागरिक पालमपुर के तत्वाधान में पडी है उसे उपरोक्त स्थल पर अविलम्ब स्थापित करने के आदेश देने की कृपा की जाए । कैप्सन :-
बतौर विधायक तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल जी द्वारा उदघाटन के वक्त चकाचौंध विधुत उप केन्द्र के फाईल चित्र ।