Shimla/Solan/SirmourHimachal
*सोलन के वार्ड नंबर पांच के बाशिंदे भारी वाहनों के चलने से हुए परेशान सड़क के साथ-साथ सीवरेज लाइन भी टूटी बरसात में सड़क के धंसने से नुकसान की आशंका जताई*


*सोलन के वार्ड नंबर पांच के बाशिंदे भारी वाहनों के चलने से हुए परेशान सड़क के साथ-साथ सीवरेज लाइन भी टूटी बरसात में सड़क के धंसने से नुकसान की आशंका जताई*
सोलन :अजय भट्टी
- नगर निगम सोलन मैं वार्ड नंबर 5 के कुछ बाशिंदे जो कि सेंट लुक्स स्कूल के पास है रहते हैं उनके घरों के ऊपर से भारी भरकम भार से लदे हुए ट्रकों के जाने से परेशान है।
हालांकि यह रास्ता ना तो आम है और ना ही हैवी ट्रैफिक के लिए बनाया गया है ।यह रास्ता केवल कारों व चौपहिया वाहनों के लिए ही उपयुक्त है ।
यहां के बाशिंदों ने कई बार नगर निगम और प्रशासन से गुहार लगाई कि भारी भरकम ट्रकों कोई यहां से गुजरने से रोका जाए। ट्रकों के गुजरने की वजह से यह रोड पूरी तरह से डैमेज हो गया है तथा सड़क पूरी तरह से टूट गई है जिसकी वजह से इस सड़क पर पानी का रिसाव बढ़ गया है और यह रोड कभी भी उनके मकानों के ऊपर गिर /धंस सकता है। इतना ही नहीं सड़क के किनारेे बिछी सीवरेज लाइन भी ट्रकों के भारी-भरकम बोझ से टूट गई हैै तथा उसमेंं से सीवरेज का रिसाव हो रहा है जिससे बदबू तो फेल ही रही है तथा बीमारी के फैलने का भी अंदेशा है। बाशिंदा द्वारा कई बार मौखिक और लिखित शिकायत करने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की गई । ना जाने किस दबाव के चलते इस शिकायत और कोई ध्यान नही दिया गया और कोई कार्यवाही भी नहीं की गई ।
यहां के बाशिंदे जो कि सड़क के नीचे की तरफ रहते हैं का कहना है कि यदि इसी तरह से यहां से ट्रक गुजरते रहे तो यह रोड बिल्कुल धंसकर उनके मकानों के ऊपर आ जाएगा जिससे उनकी जान माल का भारी नुकसान होगा।
यहां के बाशिंदों ने फिर से प्रशासन और नगर निगम से गुहार लगाई है कि शीघ्र अति शीघ्र रोड को रिपेयर करके पानी का बहाव व रिसाव से बचाया जाए ताकि उनके घरों को नुकसान ना हो, तथा इस रोड से ट्रकों की आवाजाही बिल्कुल बंद की जाए ताकि भविष्य में किसी अनहोनी को रोका जा सके।