Mandi/ Palampur/ DharamshalaHimachal

*आधारशिला स्कूल देहण पालमपुर में कंप्यूटर लैब और क्रिकेट प्रैक्टिस पिच का एसडीएम पालमपुरअमित गुलेरिया ने किया उद्घाटन* ।

आधारशिला स्कूल देहण पालमपुर में कंप्यूटर लैब और क्रिकेट प्रैक्टिस पिच का एसडीएम पालमपुरअमित गुलेरिया ने किया उद्घाटन ।

Tct chief editor

इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती संजय खेर स्कूल के डायरेक्टर राकेश खेर, हरे रामा हरे कृष्णा मिशन kangra के अरुण चेतन्य दास, प्रेस क्लब पालमपुर के प्रधान संजीव बाघला ,कमल सूद शालिका ठाकुर मिनांकल बन्नी, पालमपुर एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के डॉक्टर जगतार गुलेरिया स्कूल के सभी अध्यापक गण तथा स्कूली बच्चे व स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया।
मुख्य अतिथि sdm डॉ अमित गुलेरिया ने आधारशीला स्कूल द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने सभी अध्यापकों और बच्चों को शैक्षणिक योग्यता मेंअव्वल रहने के साथ-साथ भारतीय संस्कृति और धर्म के प्रति भी जागरूक किया तथा कहा कि इंसान तब तक बड़ा इंसान नहीं बन सकता जब तक उसमें अच्छे संस्कार और ईश्वर के प्रति आस्था ना हो।
sdm अमित गुलेरिया ने कहा कि भारत को विश्व गुरु कहलाए जाने का गौरव प्राप्त है और हमें इस गौरव को बनाए रखने के लिए स्कूल से ही अच्छे संस्कार तथा विचारों को तरजीह देनी चाहिए ताकि बड़े बड़े पद हासिल करने के बाद भी इंसान अपने जीवन में देश के प्रति प्रेम ,निष्ठा ,ईमानदारी तथा वफादारी की भावना कायम रख सके । और यह भावना स्कूल समय से ही चरित्र निर्माण द्वारा एवं अच्छे संस्कारों से हासिल की जा सकती है । यदि कोई व्यक्ति योग्य है तो उसकी योग्यता तभी सार्थक होती है अगर उसमें सद्गुण हों ।

आधारशिला स्कूल द्वारा इस ओर काफी कार्य किया जा रहा है तथा बच्चों को शैक्षणिक शिक्षा देने के साथ-साथ उनके शारीरिक विकास पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है जैसे कि आधारशिला स्कूल में बैडमिंटन कोर्ट बॉस्केटबॉल कोर्ट क्रिकेट practice pitch के अलावा स्विमिंग पूल इंडोर गेम्स का भी इंतजाम किया गया है ताकि बच्चे स्कूल में शैक्षणिक योग्यता प्राप्त करने के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक हो तथा खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले सकें..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button