ताजा खबरें

*Tricity times evening news bulletin 26 May 2022*

 

Tricity times evening news bulletin 26 May 2022
ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार
26 मई 2022

* अंतिम सांस तक जेल में रहेगा यासीन मलिक, कोर्ट ने दो मामलों में उम्रकैद और 10-10 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया

* यासीन मलिक की सजा सुन पाकिस्तान को लगा सदमा, शहबाज शरीफ ने कहा- भारतीय लोकतंत्र के लिए काला दिवस

* J&K : बडगाम में आतंकियो ने की TV एक्ट्रेस आमरीन भट्ट की हत्या, दस साल के भतीजे को भी लगी गोली

* शाहिद अफरीदी ने किया यासिन मलिक का समर्थन, अमित मिश्रा ने दिया मुंहतोड़ जवाब

* J&K: बारामूला एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने ढेर किए 3 पाकिस्तानी आतंकी, एक पुलिसकर्मी शहीद

* जम्मू-कश्मीर: पीडीपी नेता वहीद पारा को हाईकोर्ट से मिली जमानत, आतंकी साजिश के मामले में हुए थे गिरफ्तार

* कपिल सिब्बल ने कांग्रेस को बाय-बाय कहने बाबत नया बयान , कहा- 16 मई से मैंने अलग कर ली हैं अपनी राहें

* 5.6 करोड़ रुपये के अमेरिकी डॉलर के साथ मुंबई हवाई अड्डे पर हिरासत में लिये गये 2 सऊदी नागरिक

* पाकिस्तान में सत्ता पलटने को इमरान खान का ‘आजादी मार्च’, प्रदर्शन के दौरान बवाल

* पाकिस्तान में ‘गृह युद्ध’ जैसे हालात, जल रही राजधानी, समर्थकों के साथ इस्लामाबाद पहुंचे इमरान

* सुरक्षा एजेंसियों ने यासीन मलिक की सजा के बाद जारी किया आतंकी हमले का अलर्ट

* पंत को लगा 1.63 करोड़ का चूना, हरियाणा के पूर्व क्रिकेटर ने की धोखाधड़ी, लग्जरी घडिय़ों को सस्ते में खरीदने का दिया झांसा

* लोकसभा की 3 और विधानसभा 7 सीटों के लिए उपचुनाव का ऐलान, 23 जून को वोटिंग

* ‘समान नागरिक संहिता लागू करते हुए मुसलमानों की धार्मिक स्वतंत्रता को ध्यान में रखा जाए’, शिया बोर्ड की केंद्र से अपील

* राहुल की विदेश यात्रा विवादों में:लंदन जाने से पहले कांग्रेस सांसद ने विदेश मंत्रालय से नहीं ली अनुमति, कांग्रेस पार्टी ने किया बचाव

* क्रूड पर नहीं बदलेगी नीति:रूस से सस्ता तेल खरीदना जारी रखेगा भारत, अभी मास्को हमारा चौथा बड़ा सप्लायर

* सड़क पर ठेला लेकर उतरे सीएम शिवराज, आंगनवाड़ी केंद्रों को बेहतर बनाने के लिए लोगों से मांगी मदद

* चीनी नागरिकों को वीजा जारी करने का मामला : कार्ति चिदंबरम के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज

* केशव मौर्य के साथ अखिलेश की तू-तड़ाक… योगी आदित्‍यनाथ ने डिप्‍टी सीएम का बचाव कर कैसे खींच दी बड़ी लकीर?

* बंगलादेश ‘भारत से हमारे देश में घुस रहे रोहिंग्या मुस्लिम, रोके मोदी सरकार’

* 140 पुराने रेवेन्‍यू रिकॉर्ड में 31 बिस्‍वा थी ज्ञानवापी मस्जिद की जमीन, ताजा सर्वे में सिर्फ 14 बिस्‍वा मिली, कमेटी पर लगे घोटाले के आरोप

* शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 303 अंक और टूटा

* शूटिंग के बहाने साथ ले जाकर हरियाणवी गायिका की निर्मम हत्या

नई दिल्ली। शूटिंग के नाम पर रोहतक ले जाकर हरियाणवी गायिका की हत्या करने और शव को दफनाने का मामला समाने आया है। मृतका संगीता उर्फ दिव्या इंदौरा 11 मई से लापता थीं। परिजनों ने 14 मई ने दिल्ली के जाफरपुर कलां थाने में शिकायत दी थी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिव्या इंदौरा परिवार के साथ जाफरपुर कलां इलाके में रहती थीं और हरियाणवी गायिका थीं। परिजनों ने थाने में दी शिकायत में बताया कि वह 11 मई को अपने एक एलबम की शूटिंग के लिए भिवानी जाने वाली थी। रोहित और उसका दोस्त दिव्या को साथ लेकर गए थे। कई दिनों तक जब दिव्या के बारे में कोई सूचना नहीं मिली और उसका फोन लगातार बंद जा रहा था तो 14 मई को उनके परिजनों ने जाफरपुर कलां थाने में अपहरण की शिकायत दी।पुलिस ने जांच शुरू की तो दिव्या का फोन शनिवार को ऑन हुआ। फोन की लोकेशन के बाद पुलिस ने रोहित को हिरासत में ले लिया। उसने पूछताछ में दिव्या की हत्या की बात कबूल कर ली। रोहित से मिली सूचना के बाद दिल्ली पुलिस ने हरियाणा की महम पुलिस को सूचना दी।
महम पुलिस ने शनिवार को गांव भैरो भैणी के नजदीक फ्लाईओवर के पास एक क्षत-विक्षत शव बरामद किया। पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए पीजीआई भेज दिया है।
दिल्ली के जाफरपुर कलां थाना पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि रोहित दिव्या का दोस्त था। उसने बताया है कि दिव्या उसे ब्लैकमेल कर रही थी। जिसके चलते उसने दोस्त के साथ मिलकर दिव्या की हत्या कर दी।.

* अमरीकी राष्ट्रपति ने टेक्सास फायरिंग की घटना को बताया नरसंहार, बोले- दर्द को एक्शन में बदलने का वक्त

अमेरिका राष्ट्रपति बाइडेन ने देश के नाम संबोधन में अमरीकी राष्ट्रपति राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि राष्ट्रपति बनने के बाद मैं ऐसा संबोधन कभी भी नहीं करना चाहता था। उन तमाम परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है, जिनके बच्चों की इस घटना में मौत हुई है। मैं यह सब देखकर थक चुका हूं। मैं सभी पेरेंट्स और लोगों से अपील करना चाहता हूं कि ये समय कुछ करने का है। हम इसे ऐसे ही भूल नहीं सकते हैं। इस दर्द को एक्शन में बदलने का वक्त है।

गन लॉबी के खिलाफ खड़े होने और कुछ करने की जरूरत

गन लॉबी को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि देश में गन मार्केट काफी तेजी से बढ़ रहा है। एक राष्ट्र के तौर पर हमें ये पूछना होगा कि भगवान के नाम पर हम कब बंदूकों की लॉबी के खिलाफ खड़े होंगे और हमें क्या करने की जरूरत है? अमरीकी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि मासूम से दिखने वाले बच्चों के साथ ये सब हुआ है। ये बच्चे तीसरी और चौथी क्साल के थे। कई बच्चों ने अपने दोस्तों को मरते हुए देखा है। एक बच्चे को खोना अपने शरीर के एक हिस्से को चीर देने जैसा है। राष्ट्रपति ने इस घटना के बाद टेक्सास के गवर्नर ग्रेन एबॉट से भी बात की।

23 लोगों को मारने वाला हमलावर भी मारा गया-:_

_देश के नाम संबोधन में अमरीकी राष्ट्रपति ने टेक्सास की घटना के साथ-साथ हाल के दिनों में अमरीका में हुई फायरिंग की घटनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के निर्देश भी दिए। बताते चले कि टेक्सास की घटना में एक 18 वर्षीय हमलावर ने स्कूल में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की है। जिसमें 18 बच्चों और तीन शिक्षकों की मौत हो गई। पुलिस और सुरक्षाकर्मियों की जवाबी कार्रवाई से हमलावर भी मारा गया।

* पंजाब में अवैध कॉलोनियों में प्लॉट व मकानों की रजिस्ट्री पर प्रतिबंध

* पंजाब से छोड़ा पानी राजस्थान पहुंचा: इंदिरा गांधी नहर में सौ किलोमीटर प्रति दिन की रफ्तार से आगे बढ़ रहा पानी एक जून तक पहुंचेगा जोधपुर

जोधपुर

हरिके बैराज से दो दिन पूर्व छोड़ा गया पानी आज सुबह इंदिरा गांधी नहर की साठ आरडी पर स्थित लखूवाली हैड तक पहुंच गया।
सतलुज व ब्यास नदियों के संगम पर बने हरिके बैराज से छोड़ा गया पानी राजस्थान में मसीतावाली हैड के जरिये इंदिरा गांधी नहर में पहुंच चुका है। प्रदेश के दस जिलों के दो करोड़ लोगों की उम्मीदों का यह पानी मंथर गति से आगे बढ़ रहा है। सुबह यह पानी साठ आरडी पार कर लखूवाली हैड तक पहुंच चुका है। फिलहाल हरिके बैराज से साढ़े :छह हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। मसीतावाली हैड से यह पानी 1120 आरडी पर स्थित राजीव गांधी लिफ्ट नहर तक सवा तीन दिन में पहुंचेगा। वहां से करीब 55 घंटे में 204 किलोमीटर की दूरी तय कर जोधपुर पहुंचेगा। इसके एक जून तक जोधपुर पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।

इंदिरा गांधी नहर को पंजाब में बनी 204 किलोमीटर लंबी राजस्थान फीडर के जरिये हरिके बैराज से जोड़ा हुआ है। दो दिन पूर्व हरिके बैराज से पानी छोड़ा गया था। यह पानी कल रात दो बजे मसीतावाली हैड तक पहुंच गया। यहां से राजस्थान में इंदिरा गांधी नहर शुरू होती है। नहर में छोड़ा गया पानी करीब सौ किलोमीटर प्रति दिन की रफ्तार के साथ आगे बढ़ रहा है।

ऐसी होती है आरडी

इंदिरा गांधी नहर की 0 आरडी (रिडयूसिंग डिस्टेंस) मसीतावाली पर है। एक आरडी से दूसरी आरडी के बीच इंदिरा गांधी नहर में एक हजार फीट की दूरी होती है। 3.33 आरडी का एक किलोमीटर होता है। जबकि राजीव गांधी लिफ्ट नहर में एक आरडी एक किलोमीटर की है। 0 आरडी से 1125 आरडी तक का सफर तय कर नहरी पानी मदासर पहुंचेगा। यहां राजीव गांधी लिफ्ट नहर के लिए पानी लिया जाता है।

एक जून तक जोधपुर पहुंचेगा पानी

इंदिरा गांधी नहर में अभी पानी साठ आरडी तक पहुंचा है। 1125 आरडी तक पहुंचने में इसे सवा तीन दिन लगेंगे। वहां से इसे 217 मीटर लिफ्ट कर 204 किलोमीटर लंबी राजीव गांधी लिफ्ट नहर के जरिये जोधपुर लाया जाएगा। अभी इंदिरा गांधी नहर में पानी की रफ्तार को देखते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पानी 1 जून तक हर हालत में जोधपुर पहुंच जाएगा।

ऐसी है इंदिरा गांधी नहर

राजस्थान के लिए जीवन रेखा बन चुकी इंदिरा गांधी नहर पंजाब के फिरोजपुर के निकट सतलज व ब्यास नदी के संगम पर बने हरिके बैराज से शुरू होती है। देश की सबसे लम्बी यह नहर 649 किलोमीटर लम्बी है। इसमें से पंजाब से राजस्थान तक 204 किलोमीटर फीडर नहर है। वहीं 445 किलोमीटर मुख्य नगर है। राजस्थान की सीमा पर इस नहर की गहराई 21 फीट व तल की चौड़ाई 134 फीट व सतह 218 फीट चौड़ी है। हनुमानगढ़ के मसीतावाली से लेकर जैसलमेर के मोहनगढ़ तक फैली मुख्य नहर से नौ शाखाएं निकलती है। सिंचाई के लिए इसकी वितरिकाएं 9,245 किलोमीटर लम्बी है। राजस्थान के दस रेगिस्तानी जिलों के लोगों के हलक इस नहर के पानी से तर होते है। इसके अलावा कई बिजली परियोजनाओं के लिए भी पानी यही नहर उपलब्ध कराती है।

* भीलवाड़ा में गरमाया माहौल
भाजपा और हिन्दू संगठनो ने बंद कराया भीलवाड़ा

Nk sharma tct reporter

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button