ताजा खबरें

*Tricity times morning news bulletin 28 May 2022*

 

Tricity times morning news bulletin 28 May 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार आज 28 मई, 2022 शनिवार ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि है |ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष त्रयोदशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, बैशाख!

संकलन : नवल किशोर शर्मा
प्रधान संवाददाता tct

Tct प्रादेशिक समाचार
1) पालमपुर में भू माफिया का सरगना धरा गया, कर चुका है लाखों की ठगी!
पालमपुर थाना क्षेत्र के गांव बनूरी के निवासी एक बड़ा भू माफिया सरगना को पालमपुर थाना के स्टाफ ने धर दबोचने मे सफ़लता हासिल की है ! उक्त सरगना पहले से ही ठगी के एक मामले में ज़मानत पर चल रहा था और उस समय हर कोई चकित रह गया जब हिमाचल प्रदेश पुलिस ने उसे एक अन्य मामले में दोबारा गिरफ़्तार कर के अन्दर कर दिया ! पालमपुर पुलिस के इस त्वरित कदम की हर कोई मुक्त कंठ से प्रशंसा कर रहा है। लोगों का यहां तक कहना है कि जब तक ऐसे निडर और निष्पक्ष पुलिस अधिकारी जनता की रक्षार्थ बैठे हैं तब हर छोटे से छोटे नागरिक की कानून तक पहुंच और न्याय मे आस्था दोनों सुरक्षित हैं!
उल्लेखनीय है कि उक्त जालसाज ने हरियाणा के पंचकुला मे भी ठगी की एक वारदात को अंजाम दिया था जिसमें एक साधारण परिवार जो कि एक अंधी बेटी को पाल रहा था को भी भारी भरकम चूना लगा दिया था और हरियाणा पुलिस प्रोडक्शन वारंट के आधार पर इस नटवरलाल को गिरफतार कर अपने संग हरियाणा ले गई थी । खबर लिखे जाने तक उक्त ठग पालमपुर थाने में ही बंद था !

2) हिमाचल प्रदेश में अब मुख्यमंत्री के निर्देशों पर ही होंगे डॉक्टरों के स्थानांतरण

Tct शिमला : हिमाचल प्रदेश में अब मुख्यमंत्री की रेकोमेंडेशन के बगैर किसि भी डॉक्टर का तबादला नहीं किया जाएगा.। हिमाचल प्रदेश सरकार का यह कदम प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए है।
विशेष परिस्थितियों में तबादला कराने के लिए भी मुख्यमंत्री को विश्वास दिलाना अब अनिवार्य होगा !
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के निर्देशों पर सचिवालय तथा डायरेक्टर कार्यालय ने सभी डॉक्टरों, नर्सों तथा फार्मसिस्टों की तबादला फाइलें पेंडिंग मे डाल दी हैं ! बकौल मुख्यमंत्री कार्यालय यह कदम इसलिए उठाया गया क्योंकि सभी स्वास्थ्य कर्मी अपने अपने विधायकों के डी ओ नोट लगा लगा कर मनचाहा कार्यस्थल चुन चुन कर अपने तबादले करवा रहे थे जिससे सेवाओं पर बुरा असर पड़ रहा था ।

3) हिमाचल पथ परिवहन निगम को मिली आंशिक संजीवनी, आई नई बसें

हिमाचल पथ परिवहन निगम के बेड़े में प्रथम चरण में 64 नई बसें शामिल की जाएंगी !
यह बसें बेंगलुरु से रेलमार्ग द्वारा चंडीगढ़ पहुंचा दी गईं थीं और उसके आगे निगम के चालक इन्हें बद्दी तक लेकर आए जहां इनकी तकनीकी जांच पूरी की जानी है।
अगले हफ्ते तक यह नई गाड़ियां विभिन्न डिपो के अधीन सडकों पर दौड़ने लगेंगी!
उल्लेखनीय है कि निगम के बेड़े में 195 बसों को शामिल किया जाना प्रस्तावित है, जिसका विधिवत ऑर्डर निगम द्वारा निर्माता कम्पनी को दे दिया गया था ! शेष वाहन भी निगम को जल्द ही मिल जाएंगे !

4) पांच हजार पुलिस जवान सम्भालेंगे प्रधानमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा

हिमाचल प्रदेश पुलिस की 6 बटालियन सम्भालने वाली हैं प्रधानमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा ।

शिमला शहर को पुलिस विभाग ने मानों छावनी में तब्दील कर डाला है ! पहचान पत्र, वाहन और मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद प्रवेश दिया जा रहा है।पुलिस उपाधीक्षक हेडक्वार्टर कमल किशोर वर्मा ने जानकारी दी कि अतिरिक्त जवानों की ड्यूटी बैरियर और नाकों पर लगाई गई है।
5) हाईकोर्ट के अधीनस्थ न्यायालयों को कड़े निर्देश, 31 दिसंबर तक निपटाएं दस साल से अधिक पुराने मसले

हाईकोर्ट ने इन लंबित मामलों के निपटारे के लिए पुख्ता कार्य योजना 2022-2023 तैयार कर दी है। साथ ही निर्देशों के अनुपालन बाबत रिपोर्ट भी तलब की है। हाईकोर्ट ने सर्वोच्च न्यायालय की ओर से पारित आदेशों को दोहराते हुए कहा कि एक आम आदमी वास्तव में निचली अदालतों के कामकाज से ही न्यायपालिका की कार्यप्रणाली के बारे में अपनी धारणा बनाता है अतः उसके भरोसे को ठेस मत लगने दें ।

Tct विस्तृत :

* J&K : टीवी एक्ट्रेस आमरीन भट्ट की हत्या करने वाले दोनों आतंकी ढेर, 3 दिन में 10 आतंकवादियों का सफाया

* लद्दाख सड़क हादसे में 7 जवानों की मौत, वायुसेना कर रही 19 घायल जवानों का रेस्क्यू

* देश में बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 2,710 नए केस, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 15,814

* भारत ने श्रीलंका को 25 टन चिकित्सा आपूर्ति की खेप सौंपी

* दुनिया के 20 से ज्यादा देशों में मंकीपॉक्स के करीब 200 मामले, विश्व स्वास्थ्य संगठन

* करणी सेना के आगे हारे पृथ्वीराज के मेकर्स, अक्षय कुमार की फिल्म का बदला नाम

* रूस में भारतीय तेल कंपनियों की लगभग 1,000 करोड़ रुपये की लाभांश आय फंसी

* अमित शाह से मिलने पहुंचे सुनील जाखड़, सौंपी जा सकती है बड़ी जिम्मेदारी

* भारत समेत 11 देशों को घातक हथियारों के निर्यात की अनुमति देगा जापान

* सीएम Yogi का बड़ा ऐलान, हर परिवार के एक सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी

* ‘आतंक को सही मत ठहराओ’ यासीन की सजा पर कमेंट से भारत ने OIC को लताड़ा

* मुसलमानों में कितने दलित-ओबीसी, होगी गिनती, बिहार में बन रहा प्लान

* आय से अधिक संपत्ति मामले में हरियाणा के पूर्व CM ओमप्रकाश चौटाला को 4 साल की जेल, 50 लाख रुपए जुर्माना

* राहुल गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा – ‘नेहरू ने लोकतंत्र की जड़ों को किया मजबूत, 8 वर्षों में भाजपा ने किया कमजोर’

* 31 मई को सत्ता के 8 साल पूरा होने पर पीएम मोदी शिमला में करेंगे रोड शो, किसानों को करेंगे संबोधित

* पाकिस्तान का भी श्रीलंका जैसा हाल, आयात के लिए सिर्फ 2 महीने का रिजर्व

* गहलोत से मिलने के बाद बदले मंत्री अशोक चांदना के तेवर, BJP को अपना घर संभालने की दी नसीहत

* अजमेर शरीफ दरगाह को हिन्दू मंदिर बताने वाले राजवर्धन सिंह को मिली धमकी

* उत्तराखंड: सीएम धामी ने की समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए ड्राफ्टिंग कमेटी की , सुप्रीम कोर्ट की रिटायर्ड जज रंजना देसाई होंगी अध्यक्ष

* China : दक्षिण प्रशांत में चीन ने नौ और द्वीपीय देशों पर डाले डोरे, बढ़ जाएगा शीतयुद्ध और विश्वयुद्ध शुरू होने का खतरा

* 28 करोड़ की कोकीन निगलकर युंगाडा से दिल्ली पहुंची 2 महिलाएं, दोनों के पेट में थे 161 कैप्सूल

* National War Memorial: 1971 के युद्ध के शहीद सैनिकों के प्रतीक राइफल और हेलमेट को इंडिया गेट से नेशनल वॉर मेमोरियल में ले जाया गया

* महबूबा मुफ्ती की बहन रूबैया सईद को CBI कोर्ट ने किया तलब, यासीन मलिक के संगठन ने 1989 में किया था अपहरण

* UP: पीलीभीत में जिला प्रशासन की चेतावनी के बाद भी नहीं हटाया गया अवैध अतिक्रमण, चला बुलडोजर

* शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को नहीं मिला राज्यसभा टिकट, RJD समर्थकों ने किया लालू-तेजस्वी का पुतला दहन

* RR vs RCB Highlights: राजस्थान ने 7 विकेट से जीतकर फाइनल में बनाई जगह, बैंगलोर का सपना फिर टूटा, बटलर का शतक

* जोस बटलर के बैट ने फिर उगली आग, लगाया सीजन का चौथा शतक, रेकॉर्ड्स धराशाई

Nk sharma tct reporter

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button