*Tricity times morning news bulletin 29 May 2022*
Tricity times morning news bulletin 29 May 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 29 मई, 2022 रविवार ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि है | ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष चतुर्दशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, बैशाख |
संकलन : नवल किशोर शर्मा
प्रधान संवाददाता tct
1) पालमपुर (कांगड़ा) नवल किशोर शर्मा
भू माफिया सरगना को भेजा गया 4 दिन के पुलिस रिमांड पर
गत 27 मई को धर दबोचे गए भू माफिया सरगना दलीप कुमार निवासी गांव बनूरी को पालमपुर थाने के पुलिस स्टाफ ने 28 मई को माननीय न्यायालय के सम्मुख प्रस्तुत किया था, जहां न्यायालय ने उसके खिलाफ संगीन मामलों को गम्भीरता से लेते हुए उसे जानबूझकर अपराध करने और आदतन लोगों को ठगने का आदी पाया और पालमपुर पुलिस की रिमांड एप्लीकेशन पर कार्यवाही करते हुए इस को तत्काल चार दिन के रिमांड पर भेज दिया !
यह व्यक्ति बीते दिनों आम आदमी पार्टी की तरफ से प्रचार आदि भी करता रहा है और उसके पक्ष में गिरफ्तारी के बाद अन्य राजनीतिक दलों के छुटभैये नेता भी थाने पहुंचने लगे थे, किन्तु पालमपुर थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने अपने निर्भय निष्पक्ष सत्यनिष्ठ रवैय्ये पर अडिग रहते हुए उक्त आदमी को पक्के तरीके से कानून के हवाले कर दिया और सलाखों के पीछे पहुंचाया । माननीय न्यायालय के आदेश अनुसार पालमपुर पुलिस पूरा प्रयास करेगी कि पूछताछ कर के उसके द्वारा लंबित पड़े फर्जी भूमि सौदों का पता लगाए ताकि अन्य मासूम लोग ठगी से बचाए जा सकें !
उक्त आरोपी अपनी पत्नी के नाम पर बेनामी सौदे कर के बैंक ऑफ इंडिया के साथ भी आर्थिक ठगी कर चुका है, उक्त मामले में बैंक ने जब न्यायालय के माध्यम से पत्नी को समन भेजा तो उसने वह समन प्राप्त ही नहीं किया था । आरोपी अधिकतर पेमेंट चेक के माध्यम से ही दिया करता था जो आगे चल कर बाउंस हो जाया करते थे ।
2) हिमाचल प्रदेश होमगार्ड का दैनिक मानदेय बढ़ा
हिमाचल प्रदेश सरकार होमगार्ड का दैनिक मानदेय 208 रुपये बढ़ाने का निर्णय लिया है। माना जा रहा है कि सरकार के इस निर्णय से राज्य के करीब 5 हजार से अधिक होमगार्ड जवानों को सीधा लाभ मिलेगा और उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी ।
पहले मिलते थे 675 रुपये अब मिलेंगे 883 रुपये
पहले प्रत्येक होमगार्ड जवान को 675 रुपये दैनिक मिला करते थे जो एप्रेजल के बाद 883 रुपये दैनिक हो जाएंगे, जिससे होमगार्ड जवानों को मासिक 5500 रुपये से अधिक का लाभ होगा ।
3) हिमाचल प्रदेश काँग्रेस आई एक्शन मोड में, अब तीन बार के सर्वे के आधार पर ही चुनाव के लिए टिकट देगी ! शिमला में हुई बैठक।
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी अब जोर-शोर से तैयारियों में जुट गई है !
शुक्रवार 27 मई को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया पहुंचे ! उन्होंने राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की नव नियुक्त कार्यकारणी की पहली बैठक आयोजित की। बैठक से पहले देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को उनकी पुण्य तिथि पर याद किया गया तथा श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
इस मौके पर श्रीमती प्रतिभा सिंह और यादवेन्द्र गोमा भी उपस्थित रहे, श्रीमती प्रतिभा सिंह ने कहा कि संतोषजनक परिणाम नहीं देने वाले विधायकों के टिकट काटे भी जा सकते हैं । काँग्रेस के पिछले सर्वे स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के अनुभव के आधार पर हुआ करते थे किंतु अब उनकी अनुपस्थिति में पार्टी तीन तरीके से उम्मीदवार सर्वे कराएगी फिर ही टिकट देगी ।
4) पालमपुर : युवा कांग्रेस नेता श्री गोकुल बुटेल परिणय सूत्र में बँध गए हैं ! ट्राई सिटी पालमपुर उन्हें विवाह की बधाई देता है और उनके सुखमय वैवाहिक जीवन की शुभकामना देता है!
ट्राई सिटी राष्ट्रीय समाचार :
1) उत्तर प्रदेश विधान परिषद में अपने ही जवाबों में फंस रहे BJP के मंत्री
उत्तर प्रदेश खेल मंत्री यह नहीं बता सके कि गांवों के मैदान में कौन-कौन से खेल होंगे. जलशक्ति मंत्री नहीं बता सके कि घाटमपुर की नहर कितने सालों से सूखी है जबकि परिवहन मंत्री ओवरलोड वाहनों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है, इस पर उचित उत्तर नहीं दे सके. कुछ इसी तरह से विधान परिषद में मंत्री विपक्ष के निशाने पर आ रहे हैं. इससे सरकार की किरकिरी लगातार हो रही है. विपक्ष कह रहा है कि सरकार के पास किसी बात का जवाब नहीं है जबकि भाजपा का कहना है कि हम जो भी कह दें, कुछ भी कर दें, विपक्ष को तो हर मुद्दे पर विरोध ही करना है. कुल मिलाकर पक्ष और विपक्ष के बीच सवाल उस नौकरशाही पर भी है जो प्रश्नों का जवाब देने में गलतियां कर रही है.
विधान परिषद की व्यवस्था के तहत जो भी सवाल सदन में किसी सदस्य को सरकार से पूछना होता है, उसे कुछ समय पहले परिषद सचिवालय को उपलब्ध कराना होता है. यह सवाल संबंधित विभाग में जाता है जहां से विभाग सवाल का जवाब बनाकर वापस सचिवालय को भेजता है. सचिवालय जवाब को मंत्री को उपलब्ध कराता है. मंत्री अपनी बारी आने पर सदन में इस जवाब को प्रस्तुत करता है. मंत्री के दिए गए जवाब पर बहस होती है और उसी पर कोई ना कोई व्यवस्था सभापति देते हैं. ऐसे ही सवालों और जवाबों के सिलसिले इन दिनों विधान परिषद में चल रहे हैं.
उदाहरण के तौर पर समाजवादी पार्टी के सदस्य नरेश उत्तम ने आज घाटमपुर में धर्मपुर रजवाहे को लेकर सवाल पूछा. इस पर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जवाब दिया कि रजवाहे में पानी पहुंच रहा है. नरेश उत्तम ने कहा कि वह 3 साल से देख रहे हैं कि इस रजवाहे में पानी नहीं आया. यह उनका ही गांव है. जिस पर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि वे इस मामले का परीक्षण करा लेंगे. मगर वास्तविकता यह रही कि यह सवाल का जवाब गलत आया था. मौके पर जो स्थितियां थीं वह सत्यता के साथ विपक्ष को अवगत नहीं कराई गई थी.
इसी तरह से 3 दिन पहले विपक्ष की ओर से खेल मंत्री गिरीश यादव से सवाल पूछा गया था कि गांव में जो स्टेडियम बनने हैं उनमें कौन से खेल पाए जाएंगे. क्या कोई एक खेल खिलाया जाएगा या अलग-अलग खेल होगा. इस पर गिरीश यादव एक जिला एक खेल की बात करने लगे. वे यह नहीं बता सके कि गांव के स्टेडियम में कौन-कौन सा खेल खेला जाएगा. इसी तरह से मछुआरा समाज के आरक्षण जो कि मछली पालन और बालू खनन को लेकर दिया जाता रहा है उस पर पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जवाब दिया..
2) पंजाब में पैरोल पर गए 2000 से अधिक कैदी वापस ही नहीं लौटे, जनता बोली अपराध बढ़ेगा नहीं तो और क्या होगा
पंजाब सरकार राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई कदम उठा रही है. हालांकि इसके बाद भी राज्य में कई घटनाएं हो रही हैं. इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. इसमें बताया गया है कि पैरोल पर गए 2000 से अधिक कैदी अभी भी पंजाब पुलिस की हिरासत से बाहर हैं. इन कैदियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत पकड़ा गया था.
इसका खुलासा पंजाब सरकार की सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई रिपोर्ट से हुआ है. रिपोर्ट में सरकार ने कहा है कि 2000 कैदी पैरोल पर तो चले गए लेकिन अभी तक वापस नहीं लौटे हैं. इनके अलावा 200 अन्य आरोपियों को भगोड़ा घोषित किया गया है. कैदियों के वापस नहीं आने से पंजाब के जेल विभाग की चिंता बढ़ गई है. वहीं अभी तक ये कैदी पंजाब पुलिस के हाथ भी नहीं लगे हैं..
3) अब सेवा केंद्रों में मिलेंगी और सुविधाएं, पंजाब सरकार ने की यह पहलकदमी
चंडीगढ़ः सेवा केंद्रों को लेकर सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। सरकार ने सेवा केंद्रों की सेवाओं में इजाफा कर दिया है। पंजाब के गांवों व शहरों में 516 सेवा केंद्र हैं जिसमें पहले 380 के करीब सेवाएं मिलती थी अब 100 सेवाएं और बढ़ा दी हैं जिस कारण करीब 480 सेवाएं सेवा केंद्रों में मिलेगी। अब पंजाब के लोगों को सरकारी दफ्तरों में धक्के नहीं खाने पडेंगे वह अपना काम सेवा केंद्रों में करवा सकेंगे।
जिक्रयोग्य है कि पंजाब सरकार द्वारा धड़ाधड़ा फैसले लिए जा रहे हैं और मान सरकार द्वारा ऐलान किया जा रहा है। आपको बता दें कि मान सरकार आते ही रविवार को भी सेवा केंद्र खोलने के लिए आदेश जारी कर दिए थे। गत दिन मान सरकार ने फर्दों को लेकर भी सराहनीय कदम उठाया है कि फर्दे ऑनलाइन कर दी हैं और सरकारी दफ्तरों में काम ऑनलाइन करने पर जोर दिया गया है ताकि सरकारी काम पारदर्शिता से हो सके।
4) अब बिकेगा मात्र खरा सोना:नकली गोल्ड बेचने वालों की खैर नहीं,1 जून से लागू होगा ये नया नियम
दिल्ली: लोगों को सोने की शुद्धता का पता नहीं होता है, जिसका फायदा उठाकर ज्वैलर्स ग्राहकों को बिना हॉलमार्क वाला कम कैरेट वाला सोना या अशुद्ध सोना थमा देते हैं, जो कुछ दिनों बाद खराब होने लगता है। वहीं, जब आप उस सोने को वापस करने या बदलने जाते हैं, तो आपको उसका कम रेट मिलता है। इन सभी समस्याओं को खत्म करने के लिए सरकार ने हॉलमार्किंग का नया नियम बनाया। इस साल 1 जून से इसका दूसरा चरण लागू हो जाएगा। देश के 256 जिलों में इसका पहला चरण 23 जून 2021 को लागू किया गया था। इसके लागू होने के बाद ज्वैलर्स बिना हॉलमार्क वाला सोना नहीं बेच सकेंगे।भारतीय मानक ब्यूरो ने 4 अप्रैल 2022 को एक नोटीफिकेशन के माध्यम से यह घोषणा की थी। बता दें कि अब तक 6 शुद्धता श्रेणियों 14 कैरेट, 18 कैरेट, 20 कैरेट, 22 कैरेट, 23 कैरेट और 24 कैरेट के लिए सोने की हॉलमार्किंग की अनुमति थी। इस प्रकार अन्य शुद्धता (21KT या 19KT) के सोने के आभूषणों को बेचने से पहले हॉलमार्क करना अनिवार्य नहीं था। हालांकि, यह नियम 1 जून बदल जाएगा। अब ज्वैलर्स बगैर हॉलमार्क वाला सोना नहीं बेच सकेंगे।