ताजा खबरेंHimachalJ & KKullu /lahul /KinnaurMandi /Chamba /KangraMandi/ Palampur/ DharamshalaPanchkulaPunjab

*Tricity times morning news bulletin 14 June 2022*

Tricity times morning news bulletin 14 June 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 14 जून, 2022 मंगलवार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि है | ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष पूर्णिमा, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, ज्येष्ठ |आज है पूर्णिमा, कबीर जयंती, पूर्णिमा व्रत, सत्य व्रत, वैट सावित्री पूर्णिमा तथा सत्य व्रत

विक्रम संवत – 2079, राक्षस
शक सम्वत – 1944, शुभकृत्
पूर्णिमांत – ज्येष्ठ
अमांत – ज्येष्ठ

*आज लंबी यात्रा आरम्भ करने और पशु खरीदने के लिए समस्त राशियों को प्रातः काल 3:32 से लेकर संध्या 6:55 तक अत्यंत शुभ मुहूर्त है कृपया लाभ उठाएं*

संकलन : नवल किशोर शर्मा
TCT प्रादेशिक समाचार

1) आखिर हाई कोर्ट में पहुंचा शिमला का जल संकट, माननीय न्यायालय के सख्त तेवर
शिमला tct सूत्र एव ब्यूरो : प्रदेश की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला भी अपनी सिमटती हरियाली और फैलते कंक्रीट के जंगल से दिनोंदिन अपनी खूबसूरती को खोती जा रही है ।
एक तरफ जहां अब पर्यटक दो दिन से ज्यादा नहीं रुकते वहीं स्थानीय बाशिंदे भी परेशान हैं क्योंकि शिमला जल संकट से जूझ रही है ।
हालात इस कदर खराब हैं कि प्रशासन को टैंकर के माध्यम से पेयजल आपूर्ति करने को बाध्य होना पड़ रहा है ।
अब यही शिमला में पेयजल संकट का मामला हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में पहुंच गया है। प्रदेश सरकार भी तुरन्त हरकत में आ गई है। शिमला जल प्रबंधन निगम के अधिकारियों को तलब कर मंत्री ने कड़ी फटकार लगाई है। शहर में तुरंत टैंकरों से पेयजल व्यवस्था को पटरी पर लाने के निर्देश दिए गए । सोमवार को हाईकोर्ट के न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान और न्यायाधीश सीबी बारोवालिया की खंडपीठ ने खुली अदालत में जलसंकट मामले की सुनवाई की और सुनवाई के बाद प्रशासन के पक्ष से माननीय हाई कोर्ट सन्तुष्ट नहीं हुआ ।

उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक बार पहले भी गंदे पानी की पेयजल आपूर्ति के कारण हेपटाइटिस ‘बी’ और ‘इ’ के दर्ज़नों मामले दर्ज किए गए थे और यह मामला ढली पुलिस थाने में प्राथमिकी में दर्ज किया गया था । उस समय भी हांफी हुई जल व्यवस्था एकाएक सवालों के घेरे में आ गई थी और अश्विनी खड्ड के जल को साफ करने के लिए न्यायालय ने विशेष निर्देश प्रशासन को दिए थे ।

2) हिमाचल प्रदेश में गर्मी ने बरपाया कहर, प्रभावित हुईं 800 से अधिक पेयजल आपूर्ति योजनाएं ।
प्रदेश में भी गहराया पेयजल संकट, 825 से अधिक पेयजल स्कीमें सूखे से प्रभावित

बारिश न होने से प्रदेश में भी पेयजल संकट गहरा गया है। प्रदेश भर में 825 से अधिक पेयजल स्कीमें सूखे से प्रभावित हैं। जिनमें 95 परियोजनाएं तो 50 से 100 फीसदी तक सूख गई हैं। 483 परियोजनाएं शून्य से 25 और 247 परियोजनाएं 25 से 50 फीसदी तक सूख गई हैं। सभी जल शक्ति जोन से सरकार के पास पहुंची विस्तृत रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है।

पेयजल किल्लत से सबसे ज्यादा ग्रामीण आबादी जूझ रही है। प्रदेश भर में करीब 9,500 परियोजनाओं से लोगों को पानी की आपूर्ति की जा रही है। कुछ और दिन बारिश नहीं हुई तो कई पेयजल स्कीमों में पानी का स्तर घट जाएगा। जलशक्ति विभाग के इंजीनियर इन चीफ संजीव कौल ने बताया कि फील्ड से सोमवार को रिपोर्ट पहुंच गई है। सूखे से 827 पेयजल स्कीमें प्रभावित हुई हैं। बकौल पर्यावरण वैज्ञानिकों और भू वैज्ञानिकों के अगर देखें तो उनका कहना है कि अंधाधुंध वृक्ष कटान और तेजी से बढ़ रहा बेतरतीब भवन निर्माण इसके लिए जिम्मेदार है.। पिछले दो वर्षो में हिमाचल प्रदेश की वन्य राशि औसत से तिगुनी गति से कम हुई है। पेड़ काटे तो जा रहे हैं किन्तु नए पेड़ लगाये नहीं जा रहे हैं, और अगर ऐसा ही चलता रहा तो अगले 10 वर्षों में हिमाचल प्रदेश की 26 छोटी बड़ी उप नदियां (खड्डें) सदा के लिए सूख जाएंगी !

3) अभिनेता और सनातन धर्म के हृदय सम्राट “अरुण गोयल” आए शिमला

“श्री राम चन्द्र” को अपने सामने देख भावुक हो गए प्रशंसक, पत्नी के साथ शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर पहुंचे थे!
दूरदर्शन के दौर में भारत के जनमानस के दिलों में ‘श्री राम’ बनकर राज करने वाले अरुण गोविल आज भी प्रशंसकों के दिलों में बसे हुए हैं। सोमवार को अभिनेता अरुण गोविल ऐतिहासिक गेयटी थियेटर देखने पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी श्रीलेखा भी मौजूद थीं। दोनों ने गेयटी के गौथिक शैली में बने ऐतिहासिक थियेटर का दीदार किया। इस दौरान दोनों ने गेयटी थियेटर मे सेल्फी भी ली। इस दौरान धारावाहिक रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण को सामने देखकर प्रशंसक भाव विभोर हो गए और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों में जैसे होड़ मच गई। सहृदय स्वभाव के अरुण गोयल ने सभी को अपने संग सेल्फी लेने का मौका दिया और बड़ी ही खुशी से सब को अपना समय दिया । गेयटी थियेटर की निर्माण शैली को देख कर अरुण गोयल ने पूछा ‘ क्या अब भी यहां थियेटर होता है?’ जिस पर उन्हें उत्तर मिला जी सर अभी भी यहां थियेटर आयोजित किया जाता है और सब कुछ पुराने दौर के थियेटर की भांति आयोजित होता है! अरुण गोयल ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनका शिमला दौरा उन्हें इतना मंत्रमुग्ध कर देगा
तत्पश्चात वे मुख्यमंत्री तथा राज्यपाल जी से भी मिलने गए ।

4) हिमाचल प्रदेश में रिलायंस के पेट्रोल पंपों ने मचाई लूट
हिमाचल में रिलायंस का पेट्रोल पांच, डीजल तीन रुपये प्रति लीटर महंगा

बिलासपुर में रिलायंस कंपनी पेट्रोल 101.26 जबकि डीजल 85.24 रुपये प्रति लीटर बेच रही है। यहां भारत पेट्रोलियम के पंप पर पेट्रोल 95.74 रुपये जबकि डीजल 81.99 रुपये प्रति लीटर है।

इन दामों को नियंत्रित करने वाला कोई नहीं है, जिससे लोग लुटने को मजबूर हैं। रिलायंस ने पिछले दस दिनों में धीरे-धीरे करके पेट्रोलियम पदार्थों के दाम में यह बढौतरी की है।
उम्मीद है कि प्रदेश सरकार मामले में संज्ञान लेगी ।

5) पिछले कल धर्मशाला का तापमान रिकार्ड 38 डिग्री सेल्सियस के स्तर को पार कर गया है, जिससे हर कोई स्तब्ध रह गया ।

Tct राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार

1) मैं जनता से योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने का आग्रह करता हूं : PM मोदी

2) राहुल से ED की पूछताछ जारी, प्रियंका गांधी तुगलक थाने पहुंचीं, हिरासत में गहलोत-सुरजेवाला समेत कई बड़े कांग्रेसी नेता

3) गोडसे के वंशज गांधी को डराने चले’, राहुल की पेशी पर कांग्रेस का बवाल जारी; BJP ने बोला हमला

4) गांधी परिवार पर जमकर बरसीं स्मृति ईरानी, बोलीं- भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ, इसलिए कांग्रेस कर रही प्रदर्शन

5) एक दिन में 8 हजार से ज्यादा नए मामले, 48 हजार के करीब एक्टिव केस.

6) ‘मैं भी 15 बार कर चुका हूं सामना, आप नि:संदेह…,’ राहुल की ED के सामने पेशी से पहले रॉबर्ट वाड्रा का भावुक पोस्ट, आम जनमानस ने उड़ाई खिल्ली कहा मगरमच्छ के आंसू

7) ईडी से कांग्रेस को मिली बूस्टर डोज! भारत जोड़ो यात्रा और आने वाले आंदोलनों का हुआ रिहर्सल

8) राहुल गांधी से ED की पूछताछ जारी, लंच ब्रेक के दौरान सोनिया से मिलने अस्पताल भी गए

9) राज्यसभा के बाद अब MLC चुनाव में खेला करेगी भाजपा, फडणवीस ने बढ़ाई शिवसेना की टेंशन

10) Corona Vaccine Expiry: अगले चार माह में नहीं मिले खरीदार तो बर्बाद हो जाएंगी करोड़ों वैक्सीन, नए ऑर्डर क्यों नहीं दे रहे अस्पताल?

11) केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन को बड़ा झटका, कोर्ट ने 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा

12) राज्यसभा के बाद अब MLC चुनाव में खेला करेगी भाजपा, फडणवीस ने बढ़ाई शिवसेना की टेंशन

13) मई महीने में कम हुई महंगाई, 7.04 फीसदी रहा खुदरा महंगाई दर, अप्रैल में रहा था 7.79 फीसदी

14) साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा शेयर बाजार, रुपए ने भी तोड़ा पिछला रिकॉर्ड।

N K Sharma tct

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button