Editorial:- *सरकारी संपत्तियों का दुरुपयोग लापरवाही के कारण गिरने के कगार पर हैं लाखों करोड़ों की संपत्तियां*

Editorial:- सरकारी संपत्तियों का दुरुपयोग लापरवाही के कारण गिरने के कगार पर हैं लाखों करोड़ों की संपत्तियां*

पालमपुर में कुछ ऐसी सरकारी संपत्तियां हैं जो सरकार प्रशासन व अधिकारियों की लापरवाही के कारण गिरने के कगार पर हैं ।चित्र में जो आप एक मकान देख रहे हो यह किसी सरकारी विभाग का सरकारी निवास स्थान है। परंतु यहां पर पिछले कई वर्षों से कोई नहीं रह रहा है। निवास की हालत इतनी खस्ता हो गई है कि घास झाड़ियों और काई के कारण इसे यहां पर ढूंढ पाना बहुत मुश्किल लग रहा है ।
इसकी छत पर शायद 6 इंच घास पत्तियां झाड़ियां उग आई है ।लकड़ी का सारा काम तो सड़ गल गया है। दीवारें जर्जर हो चुकी है अंदर तो ना जाने क्या हाल होगा ।

ऐसा नहीं है कि यह निवास स्थान शासन प्रशासन की नजरों से बहुत दूर है ।यह पालमपुर की मेन सिटी में ही स्थित है और शायद किसी अधिकारी के रहने के लिए कभी बनाया गया होगा, परंतु सरकारी उदासीनता और सिस्टम की लापरवाही के कारण यह मकान अब गिरने के कगार पर है ,और अंततः इसे गिरा ही दिया जाएगा। क्योंकि अब यह रहने लायक नहीं रह गया है। ऐसा नहीं है कि पालमपुर में यह पहला मकान है या सरकारी आवास है यहाँ कई सरकारी भवन है जो सिस्टम की लापरवाही के कारण गिरने के कगार पर है ।सरकार ने कुछ भवन और निवास ऐसी प्राइम लोकेशन पर बना दिए हैं जिनका यदि व्यापारी की दृष्टि से इस्तेमाल किया जाए तो सरकार को लाखों रुपए की इनकम हर महीने हो सकती है ।
परंतु ऐसा सोचे कौन और ऐसा करें कौन ?
आज की कड़ी में इस आवास के बारे में आपको बताया गया है अगली मर्तबा आपको किसी और सरकारी निवास स्थान या दफ्तर और सरकारी सिस्टम की लापरवाही के बारे में बताएंगे।