* धर्मशाला में अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा दिया जा रहा धरना फिलहाल स्थगित किया गया*
प्रैस नोट:
08/7/2022
अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा पिछले 88 दिनों से धर्मशाला जोनल अस्पताल में मिनी सैटेलाइट पीजीआई सिस्टम में तब्दील करने के लिए धरना दिया जा रहा था। जिला कांगड़ा उपायुक्त निपुण जिंदल व वरिष्ठ चिकित्सक अधीक्षक राजेश गुलेरी जी आज सुबह 11:30 बजे धरना स्थल पर हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं का हाल जानने पहुंचे।
जिलाधीश कांगड़ा ने कहा कि मिनी सैटेलाइट पीजीआई की मांग को सरकार व केंद्र सरकार भेज दिया गया है, जिसका अभी तक लिखित में कोई जवाब नहीं आया। लेकिन उन्होंने आश्वासन दिया की आपकी अस्पताल की खामियों को लेकर अन्य मांगों को जल्दी ही पूरा किया जाएगा। जिसके अंतर्गत अस्पताल से संबंधित जनता की 29 मांगों को जिला प्रशासन के समक्ष रखी गई,जिसमें से एक मांग पूरी कर ली गई है। जिलाधीश कांगड़ा द्वारा बताया गया कि जो हिंदू महासभा की कर्मचारियो के लिए मांग रखी गई थी कि कोरोना काल में जिन्हें नौकरी से निकाला गया, उन्हें दोबारा से नौकरी पर रख लिया गया है, व उनका समय बढ़ाकर दिसम्बर माह तक का कर दिया गया है।
हालांकि मिनी सैटेलाइट पीजीआई सिस्टम की मांग के लिए अखिल भारत हिंदू
लगातार प्रयासरत रहेगी।
इन्हीं मांगों के साथ आज दिनांक 08/7/2022 को जिलाधीश के कहने पर और अन्य मांगों को मानने पर अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा यह धरना फिलहाल स्थगित किया जा रहा है। लेकिन मिनी सैटेलाइट पीजीआई की मांग अभी भी जारी रहेगी।