*सुलह के लोगों को नहीं मिल रहा पीने के पानी, खस्ताहाल सड़कों पर चलना मुश्किल, खुल रही सरकार के दावों की पोल : रमा गुलेरिया , आप उपाध्यक्ष**
*आम आदमी पार्टी*
*हिमाचल प्रदेश*
*प्रेस विज्ञप्ति*
*सुलह के लोगों को नहीं मिल रहा पीने के पानी, खस्ताहाल सड़कों पर चलना मुश्किल, खुल रही सरकार के दावों की पोल : रमा गुलेरिया , आप उपाध्यक्ष*
*- बदलाव यात्रा को मिला सुलह की जनता का भारी समर्थन, भजन कीर्तन के साथ निकली प्रभात फेरी : आप*
*कांगड़ा/सुलह/पालमपुर, 9 जुलाई*
आप की बदलाव यात्रा आज सुलह पहुंची, सुलह में भी आप कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से स्थानीय लोगों ने अपनी दिक्कतों को साझा किया। स्थानीय लोगों ने बताया,सत्ता पक्ष के विधायक भी सुलह विधानसभा के लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराने में नाकाम साबित हो रहे हैं। क्षेत्र के लोगों को पेयजल संकट का सामना रोजाना करना पड़ रहा है। कहीं पानी दो दिन बाद आता है तो कहीं चार दिन बाद एक दिन पानी आता है। क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के दावे तो किए जा रहे लेकिन हकीकत यही है कि जनता को पानी नहीं मिल रहा है। क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के बनाई जा रही योजनाएं वर्षों से पूरी नहीं हो सकी हैं। जिससे पेयजल संकट गहराता जा रहा है। पेयजल समस्या से निजात दिलाने के लिए थंबू और आसपास के गांवों के लिए लिफ्ट जलापूर्ति योजना, थुरल-भारत लिफ्ट जलापूर्ति योजना, ननावां, काकरैन व पंतेहड़ पंचायतों के लिए लिफ्ट जलापूर्ति योजना, झरेत, रघुन, पारौर खरेत जलापूर्ति वितरण योजना, समेत पटबोग और लिंझा के लिफ्ट जलापूर्ति योजना लंबे समय से बन रही हैं लेकिन अभी तक पूरी नहीं हो सकीं हैं। पेयजल संकट के साथ क्षेत्र की सड़कों की खस्ताहालत सरकार के विकास के दावों की पोल खोल रही हैं। क्षेत्र की मुख्य सड़कों के साथ-साथ कस्बों को जाने वाली सभी सड़कों की हालत खराब है। क्षेत्र के मौल खुद का पुल, दुहक-टिकरी-राखा-धाबी रोड, टहल खड्ड का पुल नहीं बन पाया है। जिससे भी लोगों को परेशानी हो रही है। सरकार सुलह विधानसभा क्षेत्र को ई-विधानसभा प्रबंधन प्रणाली से जोड़कर सभी विकास कार्यों, लोगों की समस्याओं और सुझावों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग करने के दावे भी फेल हैं जब काम ही समय पर पूरे नहीं हो रहे हैं तो ऐसी मॉनिटरिंग के क्या फायदे, जनता तो परेशान ही है। सुलह विधानसभा क्षेत्र के खड्डों में अवैध खनन हो रहा है। सत्ता के संरक्षण में खनन माफिया लगातार खनन कर रहा है लेकिन प्रशासन रोकने में नाकाम साबित हो रहा है। सड़क, पेयजल की समस्या से परेशान क्षेत्र की जनता सरकार के लगातार समस्याओं के समाधान के लिए मांग कर रही है लेकिन सरकार वायदे तो करती हैं, समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। जिससे क्षेत्र के लोगों में सरकार के प्रति खासी नाराजगी है।
*बदलाव यात्रा को मिला सुलह की जनता का भारी समर्थन, भजन कीर्तन के साथ निकली प्रभात फेरी*
कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सुलह विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा उपाध्यक्ष रमा गुलेरिया और एसएस जोगटा के नेतृत्व में निकली। सुलह क्षेत्र के स्थानीय कार्यकर्ताओं में भजन कीर्तन कर प्रभात फेरी निकाली, जिसके बाद रोड शो का आयोजन किया गया। सुलह क्षेत्र के मुख्य बाजार में रोड शो निकाला गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। इस दौरान जनता से संवाद भी किया गया, जिसमें स्थानीय पेयजल संकट और सड़कों की खस्ताहालत से जनता को हो रही परेशानी की बात सामने आई। बदलाव यात्रा के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एसएस जोगटा ने जनसंवाद के दौरान जनता से अपील की है कि आगामी विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी की ईमानदार सरकार को चुनो। जिससे दिल्ली मॉडल पर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किया जा सके।