*Tricity times morning news bulletin 16 July 2022*
Tricity times morning news bulletin 16 July 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 16 जुलाई, 2022 शनिवार श्रावण माह के कृष्ण पक्ष तृतीया तिथि है | श्रावण कृष्ण पक्ष तृतीया, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, आषाढ़ |आज है कर्क संक्रांति, संकष्टी गणेश चतुर्थी तथा जाया पार्वती व्रत समाप्त
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का आज लोकार्पण करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, सात जिलों का हो जाएगा कायाकल्प
2) वयस्कों को लगनी शुरू हुई मुफ्त Booster Dose, टीकाकरण का आंकड़ा 199.69 करोड़ के पार, एक दिन में लगी 22 लाख से ज्यादा खुराक
3) आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत 75 दिन तक विशेष अभियान के तहत लगाई जाएगी वैक्सीन
4) डिजिटल बैंकिंग को लेकर नया नियमन जल्द; RBI कर रहा तैयार, मोबाइल एप के जरिए धोखाधड़ी पर लगेगी लगाम
5) श्रीलंका : पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- श्रीलंका की हर संभव मदद कर रहा भारत, नौसेना के युद्धपोत की गिनाईं खूबियां
6) 80 रुपये प्रति डालर के करीब पहुंचा रुपया, महंगाई तो बढ़ेगी लेकिन निर्यात को मिलेगा लाभ
7) रुपये की गिरती कीमत को लेकर पीएम मोदी पर कांग्रेस का तंज, कहा- रुपये के लिए हानिकारक हैं प्रधानमंत्री
8) देश निराशा की गर्त में डूबा है…ये आपके ही शब्द हैं न, प्रधानमंत्री जी?- PM की चुप्पी पर राहुल का वार, रुपये की गिरती कीमत पर बोला हल्ला
9) जस्टिस ललित ने कहा कि मेरे हिसाब से हमें आदर्श रूप से सुबह 9 बजे से काम के लिए बैठ जाना चाहिए। मैंने हमेशा कहा है कि यदि बच्चे सुबह सात बजे स्कूल जा सकते हैं, तो हम सुबह नौ बजे क्यों नहीं आ सकते
10) ज्ञानवापी मामले में SC में नई याचिका दाखिल, सर्वे में मिले शिवलिंग की पूजा-अर्चना की मांगी इजाजत
11) Air Arabia Flight: कोच्चि एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, लैंडिंग के वक्त एयर अरेबिया की फ्लाइट में हुआ हाइड्रोलिक फेलियर, 222 यात्री थे सवार
12) CM एकनाथ शिंदे का ‘बुलेट ट्रेन’ को ग्रीन सिग्नल, फास्ट ट्रैक मोड में होगा प्रोजेक्ट पर काम
13) सही शिवसेना के साथ जुड़ रहे हैं लोग, रामदास अठावले बोले- एकनाथ शिंदे का ग्रुप पड़ रहा है भारी.
14) कैबिनेट की आखिरी बैठक में औरंगाबाद का नाम बदलना अवैध था, इसे फिर से मंजूरी देंगे: एकनाथ शिंदे.
15) 37 खातों से 11 करोड़ जब्त, CM सोरेन के खासमखास पर कसा ED का शिकंजा; कई दिनों से चल रही छापेमारी
16) उत्तराखंड में दो साल बाद शुक्रवार को सभी तरह के यात्री वाहनों और माल भाड़ा वाहनों का किराया बढ़ा दिया गया। जिसके बाद अब यात्रा भी महंगी हो गई है,चारधाम यात्रा हुई महंगी, दो साल बाद बढ़ा किराया,
17) बाढ़ से कई राज्यों में बिगड़े हालात, असम में 2.10 लाख लोग घिरे, आंध्र में गोदावरी का रौद्र रूप