Breaking news
कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर (सुपरीवाइजरी ट्रेनी सिविल) पोस्ट कोड 845 के 23 पदों का अंतिम परिणाम घोषित किया
bksood chief editor
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर (सुपरीवाइजरी ट्रेनी सिविल) पोस्ट कोड 845 के 23 पदों का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। इन पदों के लिए 23 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि इन पदों के लिए 5895 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 5373 पात्र पाए गए। 13 फरवरी 2021 को हुई लिखित परीक्षा में 4053 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इनमें से 76 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की।