Morning newsदेशविदेश

*Tricity times morning news bulletin 09 november 2023*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 09 november 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 09 नवम्बर, 2023 गुरुवार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि है |कार्तिक कृष्ण पक्ष एकादशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, आश्विन |आज है गोवत्स द्वादशी तथा रामा एकादशी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

आज है अत्यंत शुभ एकादशी अवसर.!

Tct प्रादेशिक

1) ऊना : ऊना बना देह व्यापार का गढ़ ! जिला कांगड़ा के एक समर्पित प्रबुद्ध पत्रकार रवि रौंखर ने किया स्टिंग ऑपरेशन द्वारा भंडाफोड़ । एक जाने माने होटल में काउन्टर पर पैसे जमा करा देने के पश्चात परचून के सामान की भांति दिखाई जाती थीं विभिन्न लड़कियां और महिलाएं ! जिसे भी पसन्द कर लो उसी संग हो जाओ हमबिस्तर ।
गोरखधंधे के मास्टरमाइंड पर अभी तक कोई पुख्ता कार्यवाही नहीं हो पाई है !

2) नहीं होगा पैसा इधर से उधर
शिमला : विकास में जन सहयोग कार्यक्रम का बजट अब दूसरे कामों में इस्तेमाल नहीं, सरकार ने लिया फैसला !

3) niit हमीरपुर : छात्र की नशे से मौत का मामला- – – नशा करने के आरोप में एनआईटी हमीरपुर के 24 प्रशिक्षुओं पर संस्थान प्रशासन द्वारा कार्रवाई

4) हिमाचल प्रदेश बागवानी : किसानों तथा बागवानों को तगड़ा झटका ! इस खाद पर प्रति बैग 1,213 रुपये घट गई सरकारी सब्सिडी

5) मंडी : तेज रफ्तार के दीवाने द्वारा दर्दनाक दुर्घटना
गत रात्री नेरचौक जिला मंडी में तेज रफ्तार के कारण अनियन्त्रित कार ने सड़क किनारे चल रहे प्रवासी मजदूरों को बुरी तरह रौंद डाला ! कुचले गए मजदूरों में से दो की मौत हो गई है जबकि एक गम्भीर घायल मजदूर PGI चंडीगढ़ में उपचाराधीन है और उसकी भी हालत बेहद नाजुक है !
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कार चालक हितेश कुमार निवासी भंगरोटू, तहसील बल्ह के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने पर मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। मृतक युवकों की पहचान शोएब पुत्र मोहम्मद रईस गांव सुभाष नगर और अरुण पुत्र मदन निवासी गांव मेरापुर मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। हादसे में घायल युवक इमरान भी मुजफ्फरनगर से तालुक रखता है। युवक यहां पर मेहनत मजदूरी करते थे। उधर, एएसपी मंडी अमित यादव ने बताया कि पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

Tct राष्ट्रीय

1) मध्यप्रदेश में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनाव प्रचार, विध्य में प्रियंका तो महाकौशल में चुनावी सभा करेंगे राहुल गांधी

2) सेक्स की बारीकियां समझाने वाले अपने घटिया बयान पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने माफी मांगी

3)  प्रियंका गांधी वाड्रा बोलीं भाजपा ने तो अहिरावण की तरह सत्ता चुराई, मध्यप्रदेश में प्रियंका गांधी वाड्रा ने भरी हुंकार, कहा- ‘जनता हनुमान बनकर कमलनाथ सरकार को वापस लाएं

4) चुनावी नतीजों के ठीक बाद शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र, कई अहम बिल पास कराने की होगी कोशिश

5) NCP के नाम-सिंबल मामले में चुनाव आयोग आज सुनवाई करेगा, पिछली सुनवाई में शरद गुट ने अजित के 9000 दस्तावेजों में गड़बड़ियां का किया था दावा

6) ‘गहलोत तुमसे बैर नहीं, किन्तु विधायक तुम्हारी खैर नहीं’, मौजूदा विधायकों को टिकट कांग्रेस को पड़ सकता है भारी

7) न खेत, न महल, महज 50 लाख का घर है वसुंधरा राजे के नाम पर; 18 किलो गहने की भी हैं मालकिन

8) गहलोत के मंत्रियों में कई मुश्किल में, 18 टक्कर में फंसे; 6 की राह आसान नहीं

9) गुरुग्राम में चलती स्लीपर वाल्वों बस में लगी भीषण आग, दो लोगों की मौत, 12 लोग बुरी तरह झुलसे; जयपुर से दिल्ली जा रही थी बस !

10) अयोध्या: इस बार 24 लाख दीयों से जगमग होगी राम नगरी, 51 घाटों पर दीपोत्सव से बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड अयोध्या में दीपोत्सव को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और अब दीयों को राम की पैड़ी के घाटों पर पहुंचा दिया गया है। 11 नवंबर को देर शाम दीपों को प्रज्जवलित किया जाएगा। उधर, दीपों की गणना करने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड की टीम अयोध्या पहुंच gyi hai

11) पीएम नेतन्याहू ने कहा- बंधकों को छोड़े बगैर नहीं होगा युद्धविराम, गाजा में 24 घंटे में 214 की मौत

12) इंग्लैंड जीता, टॉप-4 पर असर नहीं, आज श्रीलंका से हारा न्यूजीलैंड तो भारत-पाकिस्तान सेमीफाइनल के चांस बढ़ेंगे

13) स्टोक्स का शतक, मोईन-राशिद की कहर बरपाती बॉलिंग; नीदरलैंड्स को हराने में कामयाब हुआ इंग्लैंड

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button