Morning news

*Tricity times morning news bulletin 04 August 2023*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 04 August 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 04 अगस्त, 2023 शुक्रवार श्रावण माह के कृष्ण पक्ष तृतीया तिथि है |श्रावण कृष्ण पक्ष तृतीया, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, श्रावण |आज है संकष्टी गणेश चतुर्थी|
संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) J&K: मिल गया 5 दिनों से लापता सेना का जवान जावेद अहमद, मेडिकल जांच के बाद आर्मी और पुलिस करेगी पुछताछ

2) ‘ये लोग कितने ही गठजोड़ बना लें, लेकिन 2024 में मोदी ही आएंगे’, विपक्षी गठबंधन पर अमित शाह का बड़ा हमला।

3) जयपुर में आबकारी निरीक्षक और दो बिचौलिए रिश्वत मामले में गिरफ्तार।

4) गैंगरेप के बाद मर्डर कर बच्ची को कोयला भट्टी में जला दिया! राजस्थान में दहला देने वाली वारदात।

5) दिल्ली अध्यादेश बिल लोकसभा में पास होने पर CM केजरीवाल की पहली प्रतिक्रिया- ‘आगे से PM मोदी की बात पर विश्वास नहीं करेंगे।

6) ज्ञानवापी में जारी रहेगा ASI सर्वे, मुस्लिम पक्ष की याचिका ख़ारिज, हाईकोर्ट बोला- न्याय के लिए यह ज़रूरी।

7) ज्ञानवापी सर्वे पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका, मस्जिद कमेटी की मांग-सर्वे की इजाज़त नहीं दी जाए।

8) विपक्षी दलों का गठबंधन देश को बर्बादी, सांप्रदायिक तनाव से बचाएगा: ममता बनर्जी।

9) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोले-मैं सीएम पद छोड़ना चाहता हूं, लेकिन पद मुझे नहीं छोड़ रहा है।

10) अमरीका-पाकिस्तान ने फिर किया सुरक्षा का समझौता, गुपचुप दिया अंज़ाम।

11) मैं 45 साल से शादीशुदा हूं, विश्वास कीजिए गुस्सा नहीं करता…राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ के बयान से सदन में लगे ठहाके।

13) अस्पताल में घुसे, धर्म पूछा और की मरीज़ों की पिटाई, 3 साल की बच्ची को भी नहीं छोड़ा…नूंह हिंसा की हैवानियत।

14) नोएडा : लिफ्ट फंसने से महिला की मौत, 24वें फ्लोर से आ रही थी नीचे, तार टूटने से फंसी लिफ्ट।

15) WI vs IND : टीम इंडिया ने 4 रन से गंवाया पहला टी-20 मुक़ाबला।

शिमला: हिमाचल में मानसून करंट फिर एक्टिव हो रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अगले चार दिन के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। कल व परसो ज्यादा बारिश का पूर्वानुमान है। प्रदेश में 9 अगस्त तक मौसम खराब रहेगा।

Parwanoo-Dharampur section of NH shut after cave-in, commuters forced to take long detours. …
Bindal recasts core group, retains most senior leaders. …
Vertical cutting of hill slopes caused landslides: Minister. …
Expedite repair, restoration, rehab: Bindal. …
Former Mayor opposes leasing Town Hall building to pvt parties.

बेकार नहीं होगा अब सोलर सेल का कचरा, न ही आएगी डंपिंग की समस्या .

दूसरे दिन भी कालका-शिमला फोरलेन नहीं हुआ बहाल, परेशान हुए लोग; मलबा हटाने का कार्य दिनभर रहा जारी..

हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर अभी भी जारी है। बारिश और भूस्खलन के चलते राज्य में कालका-शिमला सहित 330 सड़कें और दो मुख्य चार लेन सड़कें बंद कर दी गई हैं। हिमाचल प्रदेश में मानसून की शुरुआत के बाद से पिछले 41 दिनों के दौरान बारिश से लगभग 200 लोगों की मौत हुई है और अभी भी 31 लोग लापता हैं।

विक्रमादित्य सिंह ने राज्य के अपने हालिया दौरे के दौरान बाढ़ प्रभावित कुल्लू जिले की बहाली के लिए 400 करोड़ रुपये के पैकेज का आश्वासन देने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया.

सीएम सुक्खू पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। वहीं, बीते दिन उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री और वित्त मंत्री से मुलाकात की.

आंकड़ों के मुताबिक, monsoon अवधि में बुनियादी ढांचे को अनुमानित नुकसान 6563.58 करोड़ रुपये रहा है।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button