*Tricity times morning news bulletin 05 July 2023*


Tricity times morning news bulletin 05 July 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 05 जुलाई, 2023 बुधवार श्रावण माह के कृष्ण पक्ष द्वितीया तिथि है |श्रावण कृष्ण पक्ष द्वितीया, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, आषाढ़ |आज है जाया पारवती व्रत जागरण
संकलन : नवल किशोर शर्मा
TCT प्रादेशिक
1) शिमला : हिमाचल प्रदेश में 1,326 कंप्यूटर शिक्षकों के लिए बनेगी स्थाई पॉलिसी,प्रदेश शिक्षा विभाग देखेगा पूरे मामले को !
2) धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सूत्र अगस्त में जारी होगी 10वीं और 12वीं की अंतिम मेरिट लिस्ट !
3) हिमाचल प्रदेश न्यूज : अगस्त से प्रदेश के पंजीकृत राशनकार्ड उपभोक्ताओं को अनाज डिपुओं में दो-दो किलो ज्यादा मिलेगा आटा तथा चावल
4) हिमाचल प्रदेश मौसम अलर्ट :
हिमाचल में पांच दिन भारी बारिश और अंधड़ चलने का अलर्ट, 10 जुलाई तक खराब रहेगा मौसम
5) मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखू का एलान
मुख्यमंत्री ग्रीन कवर मिशन के अंतर्गत हिमाचल के 15 वन मंडलों में 10,000 हेक्टेयर भूमि पर होगा पौधरोपण ! विभिन्न समाजसेवी संगठनों ने इसे लेकर मुख्यमंत्री सुखू की भूरि भूरि प्रशंसा की है !
प्रदेश सरकार ने वन विभाग को अन्य विभागीय योजनाओं में लगभग 10,000 हेक्टेयर भूमि पर पौधारोपण करने के लिए एक कार्य योजना तैयार करने के निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में शिवालिक, पश्चिमी हिमालय और ट्रांस-हिमालयी क्षेत्रों के साथ-साथ ट्रांस-हिमालयी और हिमालयी जैव-भौगोलिक क्षेत्र भी शामिल हैं। आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण को संरक्षित कर के उन्हें स्वच्छ प्राकृतिक विरासत देने में ‘मुख्यमंत्री ग्रीन कवर मिशन’ मील का पत्थर साबित होगा।
बकौल वन विभाग इस कदम से हिमाचल प्रदेश में बन रहे फोरलेन के चलते हुए वन कटान से हुए हरियाली के भारी क्षरण की भी भरपाई करने में मदद मिलेगी क्योंकि केंद्र सरकार के अधीनस्थ विभाग NHAI ने काटे गए दरख्तों की संख्या का कोई हिसाब देना आवश्यक नहीं समझा है और ना ही यह बताया है कि नए वृक्ष लगाने हेतु उनकी क्या योजना अथवा रोडमैप है.!
7) कुल्लू : मनु की तपस्थली मनाली के होटल व्यवसायियों के चेहरे निराशा से लटके, मॉनसून की आमद से होटलों में 75% कमरे खाली !
8) चंबा : मनमाने तरीके से पार्किंग शुल्क वसूल करने पर पार्किंग की काटी रसीदों सहित रिकार्ड किया जब्त
विजिलेंस विभाग की टीम ने शहर के पुराना बस अड्डा पार्किंग स्थल में मनमाने तरीके से पार्किंग शुल्क वसूले जाने की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी। इस दौरान विजिलेंस टीम ने पार्किंग स्थल पर मौजूद कर्मचारी से पार्किंग शुल्क से पूछताछ करने के साथ वाहन पार्किंग की काटी रसीदों सहित अन्य रिकार्ड को भी कब्जे में लिया। इस मामले में अब जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई विजिलेंस विभाग के एएसपी अभिमन्यु वर्मा की अगवाई में अमल में लाई गई। बताते चलें कि चंबा शहर के पुराने बस अद्दे को परिवहन निगम ने वाहन पार्किंग के लिए ठेकेदार को ठेके पर दिया हुआ है। इस पार्किंग स्थल में बाकायदा घंटों के हिसाब से वाहन खड़ा करने के लिए पार्किंग शुल्क निर्धारित किए गए हैं, लेकिन यहां पर वाहन चालकों से पार्किंग के मनमाने दाम वसूले जाने की शिकायतें काफी समय से विजिलेंस विभाग को मिल रही थी। इन शिकायतों के आधार पर ही यह कार्रवाई की गई है।
विजिलेंस विभाग की टीम ने दबिश के दौरान पाया कि पार्किंग शुल्क को लेकर किसी तरह का मूल्य सूची तक नहीं लगाई गई है। हर वाहन चालक से सौ रुपए से अधिक शुल्क वसूला जा रहा है। पार्किंग स्थल में घंटों के हिसाब से तय शुल्क नहीं वसूला जा रहा था। इस दौरान एएसपी अभिमन्यु वर्मा ने वाहन मालिकों से बात करने के साथ पार्किंग की काटी रसीदें दिखाने को कहा। इस दौरान विजिलेंस टीम ने जमीन पर पड़ी रसीदें भी एकत्रित की। अधिकतर पर्चियां 100 रुपए की काटी गई थी। उधर, विजिलेंस विभाग के एएसपी अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि पार्किंग स्थल का रिकार्ड कब्जे में लेने के साथ ही परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक से पार्किंग नीलामी की कापी सहित अन्य दस्तावेज मांगे गए हैं। उन्होंने बताया कि दस्तावेजों की जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
TCT राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार
1) मध्य प्रदेश में एक विक्षिप्त आदिवासी समाज की महिला पर शराब पी कर पेशाब करने के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कड़ा संज्ञान लिया है !
उन्होंने कहा है कि भले ही किसी भी राजनीतिक पार्टी से जुड़ा हो हम इस अपराधी को बख्शेंगे नहीं !
2) राजस्थान : कांग्रेस की दिल्ली बैठक से पहले सीएम गहलोत का फैसला
पेपरलीक करने वालों को उम्रकैद की मिलेगी सजा, आगामी विधानसभा सत्र में बिल लाएगी सरकार, प्रतियोगी परीक्षाओं में लायी जाएगी और पारदर्शिता, RPSC, DOP, RSSB की भर्ती प्रक्रिया सुधारने के लिए नया मैकेनिज्म बनेगा, अब सीएम ने बीच का रास्ता निकालकर बयान जारी किया, 6 अप्रैल को दिल्ली में राजस्थान के मुद्दे पर कांग्रेस की मीटिंग !
3) लुधियाना के मशहूर ढाबे के मालिक पर FIR: मटन प्लेट में मिला था मरा हुआ चूहा
परिवार बोला- खाते ही पेट में दिक्कत होना शुरू हुई
लुधियाना: शहर के एक मशहूर ढाबे की मटन प्लेट में मरा हुआ चूहा मिलने के बाद थाना नंबर डिवीजन नंबर-6 पुलिस ने मालिक पर मामला दर्ज कर लिया है। FIR प्रेम नगर के रहने वाले विवेक कुमार की शिकायत पर दर्ज की गई है।
विवेक ने पुलिस से कहा कि वह रविवार रात अपने परिवार के साथ खाना खाने के लिए विश्वकर्मा चौक के पास प्रसिद्ध ढाबा पर गए थे। उन्होंने मीट और चिकन का ऑर्डर किया था। उन्होंने जैसे ही अपने मटन की प्लेट खानी शुरू की तो चमच में मरा हुआ चूहा आया। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपानुसार, ढाबा मालिक ने उसे कथित रूप से।धमकाना शुरू कर दिया। खाना खाने के बाद उसके पारिवारिक सदस्यों के पेट में दिक्कत हुई, उसके पूरे मामले की वीडियो बना ली थी।
मामले की जांच कर रहे ASI परमजीत सिंह ने कहा कि IPC की धारा 273 (हानिकारक भोजन या पेय की बिक्री) और 269 (लापरवाही से काम करना जिससे जीवन के लिए खतरनाक बीमारी का संक्रमण फैलने की संभावना हो) के तहत FIR दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।
इस बीच, ढाबे के मालिक ने वीडियो जारी कर बताया कि कुछ महीने पहले उसी ग्राहक ने बिल में छूट को लेकर ढाबे के प्रबंधक के साथ बहस की थी। आरोपानुसार, उसने ढाबे को बदनाम करने की धमकी दी थी। कथित साजिश के तहत ग्राहक ने मीट में चूहा दिखाया है। कस्टमर पर पहले भी झगड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनके ढाबा की सेहत विभाग से चेकिंग करवा सकते हैं, उनका खाना बिल्कुल साफ है। मैनेजर ने उसे बताया था कि जिस व्यक्ति ने मटन में चूहा मिलने के आरोप लगाए हैं, वही व्यक्ति 3 महीने पहले भी ढाबा पर आया था। उस दौरान उस व्यक्ति ने बिल में छूट लेने के लिए काफी ड्रामा किया था। इसके अलावा वह ग्रेवी को लेकर भी झगड़ा कर चुका है।
सीसीटीवी की रेंज से दूर टेबल ली
ढाबा मालिक ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राहक बनकर आए व्यक्ति ने CCTV कैमरों की रेंज से बाहर टेबल बैठने को ली, जबकि पूरा ढाबा खाली था। खाना खाने के बाद बिल देने के समय उसने ये ड्रामेबाजी की। उनके ढाबा में टाइलें आदि लगने के काम चल रहा है, इस कारण कैमरे सही से काम नहीं कर रहे, जिसका फायदा उक्त व्यक्ति ने उठा लिया। 54 साल उनके ढाबा को हो चुके हैं। उनकी चौथी पीढ़ी इस ढाबा को चला रही है। महानगर में उनके 4 ढाबा अलग-अलग जगहों पर है।
4)… 6 जुलाई को दिल्ली में राजस्थान कांग्रेस की बैठक!
प्रदेश कांग्रेस के सभी बड़े नेता रहेंगे दिल्ली में मौजूद, केसी वेणुगोपाल और सुखजिंदर रंधावा रहेंगे मीटिंग में मौजूद, मुख्यमंत्री गहलोत वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे बैठक में, सचिन पायलट भी रह सकते मीटिंग में मौजूद, संभवतः राहुल गांधी भी रह सकते मीटिंग में मौजूद, राजस्थान को लेकर कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर होगी चर्चा!
5) खालिस्तानियों के टारगेट पर भारतीय डिप्लोमैट्स: निज्जर की हत्या से बौखलाए, ‘किल इंडिया’ के पोस्टर लगाए
कनाडा में भारत के मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या के बाद खालिस्तानी समर्थक बौखला गए हैं। खालिस्तानी समर्थकों ने कनाडा के टोरंटो में जगह-जगह Kill India नाम से पोस्टर चस्पा करने शुरू कर दिए हैं। इस पोस्टर में जहां 8 जुलाई को फ्रीडम रैली की जानकारी दी गई है वहीं पर निज्जर की हत्या के लिए दूतावास अधिकारियों को जिम्मेदार बताया गया है।
6) भारत सरकार ने दिल्ली स्थित संयुक्त राष्ट्र पर्यवेक्षक समिति के कार्यालय को किया बंद, सभी सदस्यों को 10 दिनों के अंदर भारत छोड़ने के लिए कहा !
उल्लेखनीय है कि उक्त समिति ने कश्मीर मसले पर भी अपनी गलत राय पेश की थी और इस मामले को भारत का अंदरुनी मामला होने की बात से इन्कार करते हुए इसे पाकिस्तान और भारत के बीच का मसला कहा था साथ ही कश्मीर मामलों में पाकिस्तानी सुर में बोलते हुए मानवाधिकारों की दुहाई दी थी !

एचआरटीसी की लंबे रूट की बसों का किराया 15% घटेगा। अमरोहा में बिना इजाजत के खोल दिया टोल बैरियर।
20 करोड खर्च ने के बावजूद भी जदोड़ बहुतकनीकी संस्थान में नहीं चल रही कोई भी गतिविधि। सरकारी उदासीनता और लापरवाही के कारण अप्रूवल नहीं मिल पा रही है।
किसानों बागवानों व आम लोगों के लिए वरदान सिद्ध होंगे ड्रोन टेक्निक कृषि विश्वविद्यालय में ड्रोन कॉन्क्लेव प्रारंभ कृषि मंत्री ने की शिरकत आज मुख्यमंत्री के आने का प्रोग्राम।
नूरपुर हॉस्पिटल में पर्ची बनाने के लिए लोगों को घंटों करना पड़ रहा है इंतजार ।
नगरोटा बगवां में नगरोटा पुलिस स्टेशन में महिला डेस्क हेल्पलाइन की हुई शुरुआत ।
हिमाचल प्रदेश के हकों के लिए शांताकुमार वर्तमान सरकार का साथ देने को तैयार ।
पालमपुर नगर निगम में मैपिंग के लिए ड्रोन तकनीक का किया जाए उपयोग आशीष बुटेल। कृषि और पानी में अनुसंधान तथा विकास के लिए कृषि विश्वविद्यालय आईआईटी रोपड़ से करेगा समझौता।
बैजनाथ के ऊपरी क्षेत्रों में नशे का अड्डा बनने की संभावना समाज सेवी संस्था ने जताया रोष