ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार आज 23 जून, 2023 शुक्रवार आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि है |आषाढ़ शुक्ल पक्ष पंचमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, आषाढ़
संकलन : नवल किशोर शर्मा Tct प्रादेशिक 1) पालमपुर : निडर हुए चोर प्रशासन की नींद हराम पालमपुर के नेहरू चौक स्थित मार्केट में चोरों ने चार दुकानों के शटर तोड़ डाले और लाखों के माल पर हाथ साफ करते हुए बेखौफ निकल गए ! नगर निगम के मुख्य हिस्से के बावजूद पुलिस की पेट्रोलिंग नहीं होने का खामियाजा भुक्तभोगी दुकानदारों के भुगतना पड़ा है ! वरिष्ठ समाजसेवी परमिंदर भाटिया की दुकान में सर्वाधिक नुकसान हुआ है.!
2) सडकों की हालत खस्ता लेकिन पूरे गर्मी के मौसम के बीत जाने पर सरकार चेती नहीं है ! जबकि बरसात आ चुकी है , जनता के मध्य रोष
3) शुक्रिया सरकार : हमीरपुर, आजादी के बाद अब जा कर पहुंची है बस सेवा ! डिडवीं टिक्कर। जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर कसीरी गांव में उस समय मानों उत्सव का ही माहौल बन गया, जब आजादी के 87 वर्षों बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस हमीरपुर से भोटा वाया सुनली, कल्लर , डोढरू, झरनोटा, जिंदवीं, उझान पटेड़ा होते हुए भोटा के लिए पहली बार अपने रूट पर दौड़ी। स्थानीय लोगों ने बस के ड्राइवर और कंडक्टर को हार पहना कर पगड़ीयां पहना स्वागत किया और गांव में पहली बार पहुंची बस की विधिवत पूजा की।
इस बस के चलने से ग्राम पंचायत पटेड़ा, दलोट, डुग्घा के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। गांव के लोगों ने बस का प्रावधान करने के लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू, मुख्यमंत्री के सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू, बड़सर के विधायक इंद्रदत लखनपाल, हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा के अतिरिक्त हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर के उपमंडलीय प्रबंधक विवेक लखनपाल का भी दिल से आभार जताया है।
4) बिना मतलब के तबादले गलत :प्रदेश हाई कोर्ट
TCT राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय
1) भारत लोकतंत्र को फालो नहीं करता बल्कि जीता है.!
2) गूगल के सीईओ सुन्दर पिचाई, मुकेश अम्बानी, आनन्द महिंद्रा और अन्य जानी मानी हस्तियां भी हुई शामिल
3) बिना पाकिस्तान का नाम लिए कहा कि आतंकवाद विश्व के लिए प्रदुषण से भी बड़ा खतरा, निपटना बेहद जरूरी
4) एप्पल के बाद अब tesla भारतीय बाजार में एंट्री करने की इच्छुक
5) सेमी कंडक्टर बनाने की इकाइयों के निर्माण के लिए भारत एक बेहतर विकल्प : अमेरीका
6) स्टेट विजिट की तैयारी में अमेरिका को लगते हैं 6 महीने, जानें 149 साल पहले कौन था पहला गेस्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राजकीय दौरे पर हैं. मोदी से पहले पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णनन और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह अपने कार्यकाल में ऐसी ही स्टेट विजिट पर अमेरिका जा चुके हैं.
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर हैं. उनके 9 साल के कार्यकाल का यह अमेरिका का पहला स्टेट विजिट यानी राजकीय दौरा है. यहां स्टेट विजिट का मतलब होता है जिसका न्योता सीधे तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति की तरफ से आए.
भारत की बात करें तो पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णनन पहले भारतीय नेता थे, जिन्हें अमेरिका ने स्टेट विजिट पर बुलाया था. इसके बाद मनमोहन सिंह और अब प्रधानमंत्री मोदी इस न्योते पर अमेरिका गए हैं. दुनिया के बाकी कई नेताओं को भी अमेरिका इस तरह के राजकीय दौरे पर आमंत्रित करता रहता है. माना जाता है कि ये स्टेट डिनर पहले अमेरिका की शीत युद्ध कूटनीति का हिस्सा हुआ करते थे.
बाइडेन के कार्यकाल में पीएम मोदी से पहले दो वैश्विक नेता स्टेट विजिट पर आए हैं. इसमें फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुएल मैक्रो और साउथ कोरिया के राष्ट्रपति यून शामिल हैं. छह महीने पहले शुरू होती है तैयारी ऐसे राजकीय दौरे के लिए अमेरिका में तैयारी छह महीने पहले शुरू हो जाती है. तब जाकर सब अमेरिकी मेहमान नवाजी के हिसाब से सटीक हो पाता है.
सबसे पहली स्टेट विजिट पर कौन आया ? न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, स्टेट विजिट की तैयारियों को देखने वाले मैथ्यू बताते हैं कि पहली स्टेट विजिट के तौर पर जिस दौरे को पहचान मिली वह 1874 में हुआ था. इस दौरे पर हवाई के राजा कलाकौआ आए थे !
7) स्टेट डिनर में असल में क्या होता है ? इसपर बात करते हुए मैथ्यू कहते हैं कि ज्यादातर लोगों को लगता है कि यह बस फैंसी और लजीज खाने के बारे में होता है. इस स्टेट डिनर के जरिए मेहमान देश की संस्कृति को मेहमान नवाजी करने वाला देश स्वीकृत करता है ! खाने में ज्यादातर चीजें भी उसी देश की होती हैं जहां से मेहमान आया होता है ! ऐसा करके प्रतीक रूप में वास्तविक संयुक्त द्विपक्षीय संबंध स्थापित किए जाते हैं !
जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी के स्टेट डिनर के लिए करीब 400 मेहमानों को बुलाया गया है ! ये स्टेट डिनर व्हाइट हाउस के अति विशिष्ट साउथ लॉन में होगा.!
स्टेट डिनर पहले काफी सिंपल हुआ करते थे ! लेकिन राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी के दौर से इन पर विस्तार से बात होने लगी. अमेरिका के 32वें राष्ट्रपति फ्रैंकलिन रूजवेल्ट के वक्त में जो स्टेट डिनर होते थे वे थोड़े साधारण श्रेणी के होते थे ! इसकी वजह थी कि यूएस द्वितीय विश्व युद्ध लड़ रहा था, तो अधिक खर्च न करना, और न ही अत्यधिक फिजूलखर्ची करना इन बातों का ध्यान रखा जाता था.
लेकिन केनेडी के कार्यकाल में स्टेट डिनर को कूटनीति से ज्यादा
अमेरिकन कल्चर को प्रस्तुत करने का मंच बनाया गया. केनेडी ने ही व्हाइट हाउस के पहले मुख्य रसोइया को हायर किया. वह फ्रेंच में जन्मे थे. केनेडी ने ही एक बदलाव और किया था. उनके कार्यकाल में ही व्हाइट हाउस के साउथ लॉन को राजकीय दौरे पर आए मेहमान के स्वागत के लिए इस्तेमाल किया जाने लगा.
अब काफी मॉर्डन होता है स्टेट डिनर बताया जाता है कि व्हाइट हाउस का स्टेट पहले के मुकाबले अब काफी मॉर्डन होता है. वक्त से साथ मेहमानों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. जहां पहले इनकी संख्या 140 तक होती थी. अब ये नंबर 300 पार हो जाता है. इस वजह से स्टेट डिनर व्हाइट हाउस के अंदर होने की जगह उसके आउटडोर ग्राउंड में होने लगा. बता दें कि व्हाइट हाउस में आखिरी स्टेट डिनर साउथ कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल के लिए रखा गया था. वह 26 अप्रैल 2023 को स्टेट विजिट पर आए थे.
सबसे ज्यादा स्टेट डिनर होस्ट करने का रिकॉर्ड 40वें राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के नाम दर्ज है.
उन्होंने अपने दो कार्यकाल में 59 स्टेट डिनर होस्ट किए. इसके बाद बुश और फिर क्लिंटन के वक्त पर इनकी संख्या में कमी आने लगी.
. ) स्टेट विजिट की तैयारी में अमेरिका को लगते हैं 6 महीने, जानें 149 साल पहले कौन था पहला गेस्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राजकीय दौरे पर हैं. मोदी से पहले पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णनन और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह अपने कार्यकाल में ऐसी ही स्टेट विजिट पर अमेरिका जा चुके हैं.
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर हैं. उनके 9 साल के कार्यकाल का यह अमेरिका का पहला स्टेट विजिट यानी राजकीय दौरा है. यहां स्टेट विजिट का मतलब होता है जिसका न्योता सीधे तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति की तरफ से आए.
भारत की बात करें तो पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णनन पहले भारतीय नेता थे, जिन्हें अमेरिका ने स्टेट विजिट पर बुलाया था. इसके बाद मनमोहन सिंह और अब प्रधानमंत्री मोदी इस न्योते पर अमेरिका गए हैं. दुनिया के बाकी कई नेताओं को भी अमेरिका इस तरह के राजकीय दौरे पर आमंत्रित करता रहता है. माना जाता है कि ये स्टेट डिनर पहले अमेरिका की शीत युद्ध कूटनीति का हिस्सा हुआ करते थे.
डिनर डिप्लोमेसी और डील… अमेरिका में PM मोदी, देखें फुल कवरेज
बाइडेन के कार्यकाल में पीएम मोदी से पहले दो वैश्विक नेता स्टेट विजिट पर आए हैं. इसमें फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुएल मैक्रो और साउथ कोरिया के राष्ट्रपति यून शामिल हैं. छह महीने पहले शुरू होती है तैयारी ऐसे राजकीय दौरे के लिए अमेरिका में तैयारी छह महीने पहले शुरू हो जाती है. तब जाकर सब अमेरिकी मेहमान नवाजी के हिसाब से सटीक हो पाता है.
सबसे पहली स्टेट विजिट पर कौन आया ? न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, स्टेट विजिट की तैयारियों को देखने वाले मैथ्यू बताते हैं कि पहली स्टेट विजिट के तौर पर जिस दौरे को पहचान मिली वह 1874 में हुआ था. इस दौरे पर हवाई के राजा कलाकौआ आए थे !
8) कांग्रेस नेता राहुल गांधी लौटे भारत देर रात दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे राहुल गांधी, 30 मई को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को पहुंचे थे राहुल, स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ संवाद किया राहुल ने, वाशिंगटन में संवाददाता सम्मेलन को भी किया संबोधित, आज विपक्ष की बैठक में शामिल होने पटना जा सकते राहुल गांधी !
9) मानसून अपडेट 23 जून 2023 लम्बी देरी के बाद अब मानसून तेज़ी से आगे बढ़ रहा है इस सप्ताह पूर्वी और मध्य भारत के राज्यों में होंगी दस्तक,
25,26 जून से पंजाब हरियाणा उतरी राजस्थान में बारिश होगी शुरू
अच्छी बारिश के आसार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा भारत में बनेंगे लड़ाकू जेट इंजन मानव मिशन में साथ देगा नासा व्हाइट हाउस के राजकीय भोज में शामिल हुए पीएम मोदी अमेरिका में संसद के दोनों सदनों को प्रधानमंत्री ने किया संबोधित पटना में विपक्षी दलों की बैठक होगी आज के दिग्गज नेता शामिल होने के लिए तत्पर
हिमाचल प्रदेश सरकार को झटका बिना प्रशासनिक जरूरत और के बिना जनहित के किया गया तबादला गलत। हिमाचल में अब विद्यार्थी भी अपनी शिकायतों के निवारण के लिए कर सकेंगे शिकायत शिकायत निवारण के लिए बनेगी कमेटियां शिक्षा निदेशालय ने पत्र जारी किया। किसी भी डिपो में ले सकेंगे राशन पोटेबिलिटी स्कीम को सख्ती से लागू करने के निर्देश जारी। चम्बा हत्याकांड में आरोपियों की जांच की जा रही है पृष्ठभूमि एसआईटी ने 2 हफ्ते में मांगी रिपोर्ट। पालमपुर के कुछ मॉल में कुत्तों को भगाने छत पर चढ़ा व्यक्ति घबराहट और बैलेंस बिगड़ने से गिरा व्यक्ति की हुई मौत। पालमपुर शहर की में लोगों को दुकानदारों को कमर्शियल मीटर्स में ₹500 के लगभग का सर चार्ज लगा है दुकानदारों और व्यापारियों में रोष। पालमपुर नेहरू चौक केएमसी मार्केट में पिछले कल टूटे चार ताले हजारों का नुकसान चोर सामान लैपटॉप नगदी लेकर भागे। व्यापारियों में चोरी की बढ़ती हुई वारदातों के प्रति भारी रोष। अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला बिलासपुर में युवक ने खुद को गोली मारकर दी जान एक महीना पहले भी कर चुका था खुदकुशी की कोशिश। अनुराग ठाकुर का ऐलान हमीरपुर में 150 करोड़ से बनेगा NIAS का भवन।