*कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर की पेंशनर सभा का एक प्रतिनिधि मंडल डॉक्टर सुशील कुमार फुल्ल की अध्यक्षता में आज विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ दिनेश कुमार वत्स से मिला*
यूनिवर्सिटी के पेंशनर्स की लंबित मांग है कि उनकी पेंशन पर भी e pension App की सुविधा दी जाए जो हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों को पहले ही उपलब्ध है

*कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर की पेंशनर सभा का एक प्रतिनिधि मंडल डॉक्टर सुशील कुमार फुल्ल की अध्यक्षता में आज विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ दिनेश कुमार वत्स से मिला*

कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर की पेंशनर सभा का एक प्रतिनिधि मंडल डॉक्टर सुशील कुमार फुल्ल की अध्यक्षता में आज विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ दिनेश कुमार वत्स से मिला। इस अवसर पर उन्होंने पेंशनर्स की समस्याओं पर पुनर्विचार करने, पेंशनर्स की रिवीजन से होने वाली बकाया राशि के भुगतान हेतु सेक्रेटेरिएट अलाउंस को पुनः रिलीज करने के लिए( जो अभी बंद कर दिया गया है) तथा मेडिकल रीइंबर्समेंट के भुगतान हेतु आग्रह किया गया।कुलपति ने बताया कि सभा की मांग के अनुसार सभी पेंशनर्स के रिवाइज्ड पीपीओ धीरे-धीरे बन रहे हैं और उसके अनुसार उन्हें जो आर्थिक लाभ मिलना है, उसके लिए सरकार से अधिक ग्रांट के लिए प्रयत्न किया जा रहे है। पेंशनर्स सभा ने यह भी कहा कि नियमित रूप से लीव एनकैशमेंट ग्रेच्युटी आदि भी साथ ही साथ रिलीज कर दी जानी चाहिए जो सन 2022 के बाद नहीं हुई है। प्रतिनिधि मंडल में डॉक्टर फुल्ल के अतिरिक्त सुदर्शना भटेडिया ,ठाकुर चतुर सिंह भी शामिल हुए। कुछ समय पूर्व सेवानिवृत हुए लगभग 20 नए सदस्यों ने पेंशनर सभा की सदस्यता ग्रहण की । पेंशनर सभा के प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति का चार प्रतिशत डीए दिए जाने के लिए आभार व्यक्त किया।