*TRICITY TIMES MORNING NEWS SECOND EDITION ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः समाचार का विशेष दूसरा संस्करण*

TRICITY TIMES MORNING NEWS SECOND EDITION

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः समाचार का विशेष दूसरा संस्करण
दिनाँक 19 फरवरी 2022
TRICITY TIMES SPECIAL
आज की शख्सियत
19 फरवरी 2022 शनिवार
मुख्य समाचार
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में ठाणे-दिवा रेल लाइनों का वर्चुअली उद्घाटन किया
* गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति के बारे में नई दिल्ली में समीक्षा बैठक की
* अहमदाबाद की विशेष अदालत ने 2008 के अहमदाबाद विस्फोट मामले में 38 को फांसी और 11 को मृत्यु पर्यन्त आजीवन कारावास की सजा सुना दी है
* विज्ञान और तकनीक मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा – भारत विश्व में स्टार्टअप के लिए पसंदीदा क्षेत्र बना
* राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आज से ओडिशा तथा आंध्र प्रदेश की चार दिन की यात्रा पर रहेंगे
* वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने संयुक्त अरब अमीरात के शिष्टमंडल के साथ द्विपक्षीय बैठक की
* सरकार ने कहा- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अब तक एक लाख सात हजार करोड़ रुपये से अधिक के दावों का भुगतान
* सरकार ने राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान-रूसा को 31 मार्च 2026 तक जारी रखने की योजना का अनुमोदन किया
* भाजपा ने 2008 के अहमदाबाद सीरियल बम विस्फोट मामले में दोषियों को मौत की सजा सुनाए जाने के फैसले का स्वागत किया
अंतरराष्ट्रीय
* जापान, मार्च महीने से विदेशी छात्रों और कारोबारियों को सीमित संख्या में प्रवेश की अनुमति देगा
खेल जगत समाचार
* न्यूजीलैण्ड तीसरा महिला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच 3 विकेट से जीता
* भारत बनाम वेस्टइंडीज : दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज 8 रन से हारा, भारत ने सीरीज में बनाई 2-0 से अजेय बढ़त
राज्य समाचार
* कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव घोषणा पत्र जारी किया
* पुराने सीमापुरी इलाके से आईईडी की बरामदगी की सुराग के बारे में जांच की जा रही है : दिल्ली पुलिस
* तमिलनाडु में शनिवार को एक चरण वाले शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं!
* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज इंदौर में एशिया के सबसे बड़े जैव सीएनजी संयंत्र का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे, प्रस्तावित उद्घाटन पिछले कल था किंतु कुछ व्यस्तता कारणों के चलते प्रधानमंत्री ऐसा नहीं कर पाए थे!
मौसम
* राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिन में तेज हवाएं चलने के आसार । मुम्बई में सुबह कोहरा छाये रहेंगे और बाद में आंशिक रूप से बादल छाये रह सकते हैं। चेन्नई में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। कोलकाता में मुख्यत: आसमान साफ और तापमान 10 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है ।
**************************
उक्त समाचारों की विस्तृत जानकारी यहां है :
** कुमार विश्वास के ‘खालिस्तान’ दावे की जांच करेगी मोदी सरकार, चरणजीत सिंह चन्नी ने की थी मांग
** आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को गोपनीय दस्तावेज लीक करने के आरोप में आईपीएस अधिकारी को NIA ने किया गिरफ्तार
** तृणमूल कांग्रेस ने किया राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन, ममता ने भतीजे अभिषेक को दी बड़ी जिम्मेदारी
** ओवैसी बोले- CM योगी और अखिलेश बिछड़े हुए दो भाई, दोनों की मानसिकता एक
** यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए आगे आई एयर इंडिया, 22 फरवरी से शुरू करेगी उड़ानें
** सिख समाज के लोगों से पीएम मोदी की मुलाकात, सिख प्रतिनिधिमंडल ने मोदी का जताया आभार
** रूस के लिए महाविनाशक होगी यूक्रेन पर नाटो से जंग, अमेरिका ने तैनात कर रखे हैं 100 परमाणु बम
** अखिलेश की सभा में कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग और तोड़ी कुर्सियां, सभा छोड़कर लौटे अखिलेश
** 2008 अहमदाबाद ब्लास्ट केसः 38 को फांसी की सजा, 11 को उम्रकैद का ऐलान; इतिहास का पहला मामला, जिसमें सर्वाधिक को मृत्युदंड
** अहमदाबाद ब्लास्ट के फांसी वाले 6 आतंकी भोपाल जेल में:मास्टमाइंड नागौरी भी यहीं बंद, बोला- संविधान मायने नहीं रखता, कुरान का फैसला मानेंगे
** नई दिल्ली : AAP पार्षद ले रही थीं मूंगफली वाले के जरिये घूस ?, CBI ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया
** अमेरिकी सेना अफगानिस्तान छोड़ गई सेटेलाइट कम्युनिकेशन सेट, अब पाक आतंकवादी कर रहे इस्तेमाल!
** सीकर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस और स्कूल वैन की टक्कर, दो बच्चों की मौत चार बच्चे गम्भीर रूप से घायल
** जम्मू-कश्मीर में साल 2021 में 229 बार हुई आतंकी घटनाएं, वर्ष 2018 की तुलना में रही लगभग आधी
** उच्च शिक्षण संस्थानों की तरह अब स्कूलों की भी तैयार होगी रैंकिंग, सभी राज्यों में स्टेट स्कूल स्टैंडर्ड्स अथारिटी का होगा गठन
** पीएम मोदी ने अबू धाबी के क्राउन प्रिंस का किया आभार व्यक्त, बोले- कोरोना संकट में आपने भारतीय नागरिकों का रखा ख्याल
** उत्तर प्रदेश चुनाव : अयोध्या में सियासी संघर्ष, सपा और बीजेपी समर्थकों में टकराव, फायरिंग और पथराव
** दिल्ली: यमुना किनारे आज शुरू होगा आजादी का अमृत महोत्सव, डीडीए की ओर से 15 दिन तक होगा कार्यक्रमों का आयोजन
** Congress Manifesto for Punjab: पंजाब के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी- सरकार बनते ही 1 लाख सरकारी नौकरियां, 8 सिलेंडर फ्री
** ओमिक्रॉन के मामले घटे, लेकिन इसका सब वेरिएंट BA.2 है जानलेवा: WHO का अलर्ट
** कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भारत विरोधी पाकिस्तानी एजेंट के ट्वीट को किया रीट्वीट, कुवैत दूतावास ने दी नसीहत
