Taarak Mehta… ‘दयाबेन’ की नेटवर्थ जानकर चौंक जाएंगे, शो छोड़ने के बाद भी नहीं पड़ा फर्क
छोटे पर्दे के मशहूर फैमिली कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में आए दिन मजेदार ट्विस्ट और टर्न के जरिए दर्शकों का जबरदस्त मनोरंजन होता है। लेकिन इस शो के फैंस आज भी ‘दयाबेन’ (Dayaben) का इंतजार कर रहे हैं। इस किरदार को निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी शो से काफी सालों से दूर हैं लेकिन उनकी पॉप्युलैरिटी में आज भी कोई फर्क नहीं पड़ा है। मेकर्स को ‘दयाबेन’ के किरादर के लिए दिशा से बेहतर कोई एक्ट्रेस शायद मिल नहीं पा रही है। एक्ट्रेस के एक्टिंग टैलेंट के तो सभी दीवाने हैं ही लेकिन इसके साथ ही उनकी नेट वर्थ के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
शो छोड़ते वक्त शानदार थी कमाई
एक्ट्रेस ने मैटर्निटी ब्रेक के दौरान शो छोड़ा था, जिसके बाद फीस बढ़ाने को लेकर मेकर्स से चल रही अनबन के कारण आज तक वो लौटी नहीं हैं। बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट की मानें तो एक्ट्रेस को ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के हर एपिसोड के लिए 1 से 1.5 लाख फीस मिलती थी। 2017 में उन्होंने शो से ब्रेक लिया था तब वो हर महीने 20 लाख के करीब कमा रही थीं। उन्हें शो पर लीड रोल के साथ-साथ कई बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स भी मिल रहे थे।
फिल्मों, टीवी शोज से लेकर ब्रैंड प्रमोशन तक
टीवी ऑडिएंस के बीच दिशा वकानी की बढ़ती पॉप्युलैरिटी के बीच उन्हें कई TVCs और ब्रैंड्स भी मिल रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स में एक्ट्रेस की नेटवर्थ लगभग 5 मिलियन डॉलर बताई जाती है जो कि 37 करोड़ है। दिशा के पास एक लक्जरी बीएमडब्लू कार भी है, जिससे उन्हें बेहद लगाव है। दिशा ‘देवदास’, ‘मंगल पांडे’, ‘जोधा-अकबर’ और ‘लव स्टोरी 2050’ जैसी फिल्मों में भी नजर आई हैं। उन्होंने TMKOC के अलावा टीवी के कई बड़े शोज में भी अहम किरदार निभाए हैं।