कांग्रेस पार्टी अगले साल होने वाले चुनावों की तैयारियों में जुटी

अनिल सूद
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अभी से अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। प्रदेश में हुए चार उपचुनाव परिणामों से उत्साहित प्रदेश कांग्रेस अपने रोडमैप को अंतिम रूप देने में जुट गई है। इसकी रूपरेखा को 19 नवंबर को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में होने वाली बैठक में अंतिम रूप दिया जाएगा।
प्रदेश कांग्रेस संगठन महासचिव रजनीश किमटा ने कहा कि 19 नवंबर से पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की जयंती पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्यता अभियान शुरू करने जा रही है। अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य एवं प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला विशेष तौर पर शिरकत करते हुए अभियान का आगाज करेंगे। इस दौरान कांग्रेस के सभी विधायक, कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, कार्यसमिति के सभी सदस्य, जिलाध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष, सभी अग्रणी संगठनों के प्रमुख, विभागों के प्रमुख उपस्थित रहेंगे। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भी पार्टी की रणनीति और इसके रोडमैप के लिए राजीव शुक्ला बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश देंगे। सदस्यता अभियान के तहत पार्टी के प्रचार व प्रसार को अंतिम रूप देते हुए पदाधिकारियों के कामकाज की समीक्षा भी की जाएगी।
हाल ही में मंडी संसदीय क्षेत्र से नव निर्वाचित सासंद प्रतिभा सिंह, जुबल्ल कोटखाई से चुनाव जीते कांग्रेस विधायक रोहित ठाकुर, अर्की से संजय अवस्थी व फतेहपुर से चुनाव जीते भवानी ङ्क्षसह को उनकी शानदार जीत पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सम्मानित करेगी।