
उत्तर भारत में हिमाचल की हवा सबसे साफ.
Anil Sood
हिमाचल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार, हिमाचल में शिमला में एक्यूआई का स्तर 40, मनाली में 82, धर्मशाला में 43, सुंदरनगर में 50, ऊना 57, डमडाल 53, परवाणु 45, पांवटा साहिब 86, काला अंब 57, बद्दी 109 और नालागढ़ में प्रदूषण का स्तर 80 है. सबसे अहम बात है कि हिमाचल के बद्दी, डमटाल, कालाअंब, नालागढ़, परवाणु जैसे शहर औद्योगिक शहर हैं और यहां बड़े पैमाने पर फैक्ट्रियां हैं. लेकिन यहां पर एक्यूआई का स्तर संतोषजनक है. हिमाचल में एक्यूआई लेवल 50 से 100 के बीच में है, जिसे की संतोषजनक माना जाता है.
उत्तर भारत में दिल्ली (Delhi Air Qaulity) सहित कई राज्यों में प्रदूषण (Pollutions) से जीना मुहाल हो गया है. दिल्ली में हालात इतने खराब हैं कि स्कूल एक सप्ताह के लिए बंद करने पड़े हैं. लेकिन उत्तर भारत में हिमाचल की हवा सबसे साफ है. यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) सबसे बेहतर है. हिमाचल में शिमला (Shimla) की हवा सबसे साफ है.
वहीं, हिमाचल में सबसे अधिक AQI औद्योगिक नगरी बद्दी में है. यहां पर एक्यूआई 109 दर्ज हुआ है. दिल्ली और आसपास के इलाकों में हवा खराब होने के चलते बड़ी संख्या में टूरिस्ट भी हिमाचल का रुख कर रहे हैं. शिमला, मनाली सहित दूसरे टूरिस्ट स्पॉट्स टूरिस्ट आ रहे हैं.