एचआरटीसी में परिचालकों की भर्ती प्रक्रिया हुई पूरी

tricity times
Anil sood
हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने शुक्रवार को 565 परिचालकों की तैनाती के आदेश जारी कर दिए हैं। निगम प्रबंधन ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। एचआरटीसी के सभी 30 डिपो के लिए ये कंडक्टर भेजे गए हैं। सप्ताह के भीतर औपचारिकताएं पूरी करने के बाद इन्हें डिपो इंचार्ज के पास ड्यूटी ज्वाइन करनी होगी। रिक्त पद भरने से एचआरटीसी में कंडक्टरों की कमी दूर हो गई है। अब परिचालकों को ओवरटाइम से भी छुटकारा मिल जाएगा।
कंडक्टरों की कमी से बंद पड़े एचआरटीसी के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के रूट भी बहाल होंगे। सभी कंडक्टरों की नियुक्ति अनुबंध पर की गई है। इन्हें 5910+2400 ग्रेड और 8310 रुपये मासिक वेतन मिलेगा। गौर हो कि कंडक्टर भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थी पिछले कई महीनों से नियुक्तियों का इंतजार कर रहे थे ज्ञातव्य है कि एचआरटीसी के विभिन्न यूनियने स्टाफ की कमी के बारे में बार-बार सरकार से आग्रह करती रही थी तथा अंत में उन्होंने आंदोलन के चेतावनी भी दी थी
कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर से एचआरटीसी को नए कंडक्टरों की नियुक्ति की अनुमति मिलने के बाद निगम प्रबंधन ने प्रक्रिया शुरू की। 30 सितंबर को पोस्ट कोड 762 के तहत हिमाचल परिवहन निगम बस परिचालक भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया था और मेरिट के आधार पर 565 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था, जिन्हें अब तैनाती दे दी गई है।