Breaking newsHimachalMorning newsदेश

Gunmen killed 23 bus passengers in southwest Pakistan : *Tricity times morning news bulletin 27 August 2024*

Separatist militants killed 39 people in several overnight attacks in southwestern Pakistan, a government official said on Monday

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 27 August 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 27 अगस्त, 2024 मंगलवार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष नवमी तिथि है |भाद्रपद कृष्ण पक्ष नवमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, श्रावण |आज है रोहिणी व्रत तथा गोगा नवमी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) सुखू सरकार पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का हमला ! कहा पुलिस कर्मियों के रुपये पांच सौ माहवार यात्रा खर्च डिडक्शन एक सरासर ज्यादती है

2) भाजपा ने खुद को कंगना रणौत के बयान से किया अलग

3) हिमाचल प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी बारिश तथा अंधड़ का येलो अलर्ट

4) हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में ग्रिड फेलियर के कारण रात 9 बजे से बिजली सप्लाई बाधित

5) हिमाचल प्रदेश विधानसभा मॉनसून सत्र : कल से शुरू हो रहा है प्रदेश का मानसून सत्र, व्यापक हंगामे के पूरे पूरे हैं आसार ! सुखविंदर सुक्खू सरकार को घेरने की पूरी पूरी तैयारी

6) जोगिन्दर नगर (मंडी) चौंतड़ा के निकट ढेलू गांव के पास एक अनियन्त्रित गाड़ी ने सड़क किनारे खड़ी दो बाइक को टक्कर मार कर बाइक सवारों को बुरी तरह घायल कर दिया.! इसी दुर्घटना में 9 वर्षीय बच्चे की टांडा मेडिकल कालेज ले जाते समय मृत्यु हो गई ! मृतक नौ साल के बच्चे का नाम अविनाश था । अन्य घायलों की पहचान संदीप कुमार (35) अमित कुमार (33) निवासी सिमस लडभड़ोल, गौरव (18) और अंशुल (14) निवासी टोबड़ी के रूप में हुई है। पुलिस थाना जोगेंद्रनगर के प्रभारी सकीनी कपूर ने सड़क हादसे में चार लोगों के घायल और एक नौ साल के मासूम की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने पर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Tricity times news

1) UPI के बाद अब ULI… फटाफट मिलेगा लोन, कैसे करेगा काम और किस वर्ग को अधिक फायदा यह बाद में पता चलेगा

2) हैरानीजनक…. कोलकाता एक वकील महिला लड़ेगी संजय रॉय बलात्कारी का केस, आरोपी के कुबूलनामे के बाद भी मिलता है वकील

3) ‘बांग्लादेश से अवैध घुसपैठ करने वालों में एक भी हिंदू नहीं…’, बोले हिमंता बिस्वा सरमा

4) घर छोड़ रहे हिंदू परिवार, बरेली के इस मोहल्ले में लगा पलायन का पोस्टर, पूरा मामला दरअसल मुस्लिम समुदाय द्वारा मोहल्ले में मकान खरीदने के बाद शुरू हुआ

5) ‘हिंदू बंटेंगे तो कटेंगे…’, बांग्लादेश के मुद्दे पर बोले CM योगी

6) कोलकाता कांड: TMC सांसद ने पुलिस-CBI पर उठाए सवाल, बोले ‘सेमिनार हॉल के बाहर इकट्ठे हुए कौन थे?’

7) बलिया के बाद अब बरेली में वसूली कांड… दीवार फांद भागा दारोगा, मिला लगभग 9 लाख कैश

8) ‘युधिष्ठिर की भूमिका में आकर अपराध रोकेंगे तेजस्वी…’, RJD नेता ने नीतीश-मांझी को बताया कौरव

9) राजस्थान (बालोतरा) लिव-इन पार्टनर हुई प्रग्नेंट तो प्रेमी ने अपने परिजनों संग मिलकर तोड़ दिए हाथ-पैर, घर के बाहर अर्धनग्न छोड़कर भागा

10) सिद्धारमैया के बाद अब खड़गे फैमिली पर सवाल, ट्रस्ट को प्लॉट मिलने पर BJP ने घेरा, बताया नया घोटाला

11) दिखावट की इन्तेहा, अमेरीका फिर कर रहा नाटक
‘इंडो पैसिफिक में शांति के लिए मिलकर काम करेंगे…’, PM मोदी से बातचीत के बाद बोले बाइडेन

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button