ChandigarhBreaking newsHaryanaHimachalJ & KMohaliPanchkulaPunjab

हरियाणा पुलिस ने धुंध और कोहरे के चलते यातायात पर एडवाइजरी जारी की

मीनाक्षी सूद tct

Meenakshi Sood Tct

हरियाणा पुलिस ने मौजूदा मौसम की स्थिति को देखते हुए सर्दियों में धुंध व कोहरे के दौरान सड़क यातायात को सुरक्षित बनाए रखने के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. पुलिस ने वाहन चालकों से एहतियाती उपायों व सुझावों को अपनाने का अनुरोध किया है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था एवं यातायात), हरियाणा नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि आने वाले दिनों में कोहरे व धुंध के चलते सड़कों पर विजिबिलिटी कम रहेगी. कोहरे के मौसम में वाहन चलाते समय यात्रियों को अधिक सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है. मौसम के पूर्वानुमान की निगरानी करते हुए वाहन चलाते समय अधिक सावधानी बरतें.

उन्होंने धीमी और रक्षात्मक ड्राइविंग पर भी जोर देते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करते हुए लोग जितना अधिक सुरक्षात्मक रूप से वाहन चलाएंगे, सफर भी उतना ही सुरक्षित होगा. कुछ महत्वपूर्ण सड़क सुरक्षा टिप्स पर प्रकाश डालते हुए विर्क ने बताया कि वाहन चालक आगे चलने वाले वाहनों से उचित दूरी बनाए रखें और फॉग लाइट (Fog Lights) और इंडिकेटर्स लगातार ऑन रखें.

लो-बीम लाइट के साथ ड्राइव
इसके अतिरिक्त, पुलिस ने चालकों से लो-बीम लाइट (Low Beam Light) के साथ ड्राइव करने का भी अनुरोध किया है. क्योंकि हाई-बीम कोहरे विजिबिलिटी को कम करती है. उन्होंने वाहन चालकों से लेन बदलने और ट्रैफिक क्रॉस करने से बचने का अनुरोध करते हुए कहा कि वाहन चालक सड़क पर पेंट की गई सफेद लाइन के अंदर ड्राइव करें.

ड्राइवरों को मोबाइल फोन और लाउड म्यूजिक सिस्टम के इस्तेमाल से भी बचना चाहिए. घना कोहरा होने पर, एक सुरक्षित स्थान पर रुकते हुए कोहरे के कम होने की प्रतीक्षा करना एक सुरक्षित सफर के लिए महत्वपूर्ण है. विर्क ने कहा कि वाहनों को मुख्य सड़क पर खड़ा नहीं करना चाहिए. इसकी बजाए ले-बाई लेन का उपयोग करना चाहिए या वाहन को इंडिकेटर्स ऑन रखते हुए मुख्य सड़क से दूर पार्क करना चाहिए.

tct
tct

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button