रेनू शर्मा tct

विजय दिवस हर वर्ष 16दिसंबर को भारतीय सशस्त्र बल के पाकिस्तान पर पर विजय के उपलक्ष में मनाया जाता है इस दिन इंडिया गेट पर अमर जवान
ज्योति रूप में जवानों को श्रद्धांजलि दिए जाती है जल थल और वायु तीनों सेनाओं का शौर्य दिवस होता है इस वर्ष 51 वी वर्षगांठ है यह1971 के युद्ध का प्रतीक है जिससे बांग्लादेश का जन्म हुआ था और बांग्लादेश विश्व के मानचित्र पर प्रकट हुआ था युद्ध 3 दिसंबर 1971 को शुरू हुआ था और 16 दिसंबर 1971 को समाप्त हुआ था 13 दिन के इस लगातार युद्ध में भारत विजय हुआ था इस दिन पाकिस्तान के मेजर जनरल आमिर अब्दुल्ला खान नियाजी ने भारत की तीनों सेनाओं के सामने आत्मसमर्पण किया था नियाजी ने पाकिस्तान के 93000 सैनिकों के साथ बिना शर्त आत्मसमर्पण किया था इस युद्ध के दौरान भारत ने 3000 सैनिक खोए थे और 12000 जवान घायल हुए थे और पाकिस्तान ने 8000 सैनिक खोए थे