HimachalBreaking newsChandigarhEditorialHaryanaMohaliPanchkula

Election side effects: good news for government employee in Punjab

चंडीगढ़ :मीनाक्षी सूद  senior reporter TCT

Meenakshi Sood Tct

 

जहां पंजाब सरकार ने अपने सरकारी कर्मचारियों  महंगाई भत्ता 11% बढ़ा दिया है ,वहीं अब पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि सरकारी विभागों के 36000 कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने संबंधी फाइल में अपेक्षित सुधार कर राज्यपाल के पास फिर से भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर राज्यपाल ने यह फाइल बुधवार तक क्लीयर नहीं की तो गुरुवार को राजभवन के बाहर धरना दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री चन्नी ने मंगलवार देर रात पंजाब भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि राज्यपाल को राजनीति नहीं करनी चाहिए। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उल्लेखनीय है कि बीते शनिवार को मुख्यमंत्री ने जब राज्यपाल पर 36000 मुलाजिमों को पक्का करने संबंधी प्रस्ताव की फाइल रोके जाने का आरोप लगाया तो अगले ही दिन राज्यपाल ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि सरकार की तरफ से भेजे प्रस्ताव में कई त्रुटियां थीं और इस बारे में जानकारी की मांग करते हुए फाइल मुख्यमंत्री को लौटा दी गई है। मंगलवार को पत्रकारों ने इस संबंध में सवाल किया तो मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यपाल ने जो भी जानकारी मांगी थी, दोबारा भेजी गई फाइल में उपलब्ध करा दी गई है। इसके बाद भी अगर इसे मंजूरी नहीं दी गई तो वह और उनकी कैबिनेट राजभवन के बाहर धरना देंगे

चरणजीत सिंह चन्नी मुख्यमंत्री पंजाब

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button