New pension scheme is forcing retired employee to live in vridashram
बी के सूद चीफ एडिटर


अनिल सूद एग्जीक्यूटिव एडिटर
इनसे मिलिए नाम धन बहादुर उम्र 65 साल आजकल वृद्ध आश्रम धर्मशाला में हैं 1990 में डेली बेज के रूप में फारेस्ट कारपोरेशन चौपाल में लगे उसके बाद इनका तबादला 2006 में रामपुर डिवीज़न में हो गया उसके बाद 2006 से 2011 तक रामपुर के तहत नारकंडा में चौकीदार की पोस्ट पर कार्य करते रहे 2011 में इन्हें रेगुलर करके हेल्थ विभाग में भेजा गया और इनकी तैनाती शिमला परिमहल में चौकीदार की पोस्ट पर हुई जहां से यह 2012 में रिटायर हो गए इन्हें इनके कटे epf में से 1176 रुपए पेंशन मिल रही है 22 साल कच्ची पक्की नौकरी करने के बाद आज इन्हें बृद्धाश्रम में आना पड़ा अपनी आंखें भरते हुए धन बहादुर ने आज आपबीती सुनाई की अगर एक सम्मानजनक पेंशन इन्हें मिल जाती तो मैं क्यूँ बुढ़ापे में बृद्ध आश्रम आता
राजिंदर मन्हास
जिला प्रधान कांगड़ा
94182-37873