Mandi/ Palampur/ DharamshalaHimachalMandi /Chamba /Kangra

*पहले वोटों की गिनती और अब नोटों की!! , वोटों की गिनती में तो कांग्रेस जीती नहीं लेकिन नोटों की गिनती में लगातार जीत रही है :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक*😂

 

1 Tct

पहले वोटों की गिनती और अब नोटों की!!

, वोटों की गिनती में तो कांग्रेस जीती नहीं लेकिन नोटों की गिनती में लगातार जीत रही है :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक ..

Tct chief editor

गत सप्ताह पांच राज्यों के हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना में कुल मिलाकर कांग्रेस वोटों की गिनती में तो जीती नहीं लेकिन उसके उपरांत नोटों की गिनती में लगातार जीतती चली आ रही है। यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा कि किस तरह झारखंड से कांग्रेस के राज्य सभा सांसद श्री धीरज साहू के ठिकानों में ए वी एम की तरह 176 बैगों में से 140 बैगों के नोटों की गिनती पूरी कर साहू साहब ने अव तक 350 करोड़ रुपये का आंकड़ा पूरा कर लिया है। पूर्व विधायक ने रहस्योद्घाटन करते हुए कहा अव 36 ए वी एम रुपी बैगों के नोटों की गिनती के उपरांत भाजपा की प्रचण्ड जीत की तरह शायद आज तक के कांग्रेस के इतिहास में किसी राजनेता के सम्राज्य में चली नोटों की गिनती का यह सबसे बड़ा रिकॉर्ड अर्थात कीर्तिमान होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button