#Pehalgam :Centre Blocks 16 Pak YouTube Channels, *Tricity times morning news bulletin 28 April 2025*
Centre Blocks 16 Pak YouTube Channels, Writes To BBC Over J&K Reportage


Tricity times morning news bulletin 28 April 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 28 अप्रैल, 2025 सोमवार बैशाख माह के शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि है |बैशाख शुक्ल पक्ष प्रतिपदा, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, बैशाख |आज है चंद्र दर्शन तथा सोमवार व्रत
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times news
‘पहलगाम के पीड़ित परिवारों को न्याय मिलकर रहेगा’, PM मोदी ने देश को आतंक के खात्मे का दिलाया भरोसा,नौसेना ने अरब सागर में दागीं एंटी शिप मिसाइलें, घाटी में सुरक्षाबलों ने 10 आतंकियों के घर गिराए, IB बोली- दिल्ली में 5 हजार पाकिस्तानी
*1* मन की बात में मोदी बोले-पहलगाम पीड़ितों को न्याय मिलेगा, हमले के बाद देश का खून खौल रहा, साजिश करने वालों को कठोर जवाब दिया जाएगा
*2* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मन की बात’ को संबोधित किया। अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर बात की। पीएम मोदी का यह कार्यक्रम ऐसे समय प्रसारित हुआ, जब देश पहलगाम आतंकी हमले को लेकर गुस्से में है और पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कड़ी कार्रवाई का इंतजार कर रहा है।
*3* पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 121वें एपिसोड को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने देश के युवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवाओं ने भारत के प्रति दुनिया का नजरिया बदल दिया है। पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम पूरी दुनिया में भारत की प्रतिभा की तारीफ होते देखते हैं। भारत के युवाओं ने भारत के प्रति दुनिया का नजरिया बदल दिया है
*4* पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत का युवा, साइंस, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन की ओर बढ़ रहा है। ऐसे इलाके, जिनकी पहचान पहले पिछड़ेपन और दूसरे कारणों से होती थी, वहां भी युवाओं ने ऐसे उदाहरण प्रस्तुत किए हैं जो हमें नया विश्वास देते हैं।
*5* प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमारे देश की सबसे बड़ी ताकत हमारे 140 करोड़ नागरिक हैं, उनका सामर्थ्य है, उनकी इच्छा शक्ति है। और जब करोड़ों लोग, एक-साथ किसी अभियान से जुड़ जाते हैं, तो उसका प्रभाव बहुत बड़ा होता है। इसका एक उदाहरण है ‘एक पेड़ मां के नाम’ – ये अभियान उस मां के नाम है, जिसने हमें जन्म दिया और ये उस धरती मां के लिए भी है, जो हमें अपनी गोद में धारण किए रहती है
*6* पीएम ने कहा कि 5 जून को ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ पर इस अभियान के एक साल पूरे हो रहे हैं। इस एक साल में इस अभियान के तहत देश-भर में मां के नाम पर 140 करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाए गए हैं। भारत की इस पहल को देखते हुए, देश के बाहर भी लोगों ने अपनी माँ के नाम पर पेड़ लगाए हैं। आप भी इस अभियान का हिस्सा बनें, ताकि एक साल पूरा होने पर, अपनी भागीदारी पर आप गर्व कर सकें
*7* पाकिस्तान की खैर नहीं… वैश्विक नेताओं ने PM मोदी से किया संपर्क, पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की; भारत को समर्थन की पेशकश की
*8* पाकिस्तान से तनाव के बीच नौसेना ने अरब सागर में मचाई खलबली, दुश्मन को दिखाई एंटी शिप मिसाइल की ताकत
*9* पहलगाम हमले की जांच NIA को सौंपी, पाकिस्तानी कनेक्शन और 26/11 जैसी साजिश के संकेत
*10* घाटी में फिर हत्या, आतंकियों ने घर में घुसकर मारी गोली; पहलगाम हमले के बाद एक और टेरर अटैक
*11* दिल्ली के बुजुर्गों को 28 अप्रैल से मिलेंगे हेल्थ कार्ड, 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज का उठा सकेंगे लाभ
*12* शेयर बाजार में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव का अनुमान, भारत-पाक टेंशन बढ़ी तो गिरावट संभव, 5 फैक्टर्स से तय होगी बाजार की चाल
*13* रोहित-सूर्या की फॉर्म मुंबई की ताकत, MI vs LSG मुकाबला आज,10-10 अंकों के साथ प्लेऑफ की दौड़ में दोनों टीमें
*14* IPL में आज दूसरा मैच दिल्ली Vs बेंगलुरु, सीजन में दूसरी बार होगा सामना, जीतने वाली टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आ जाएगी
*15* पूर्वोत्तर में बारिश का अलर्ट, राजस्थान-यूपी में लू की चेतावनी, 8 राज्यों में 40 डिग्री पार पहुंचा तापमान; आगे गर्मी और बढ़ेगी
*16* ट्रंप के शांति प्रस्ताव से भड़का यूक्रेन, बोला- पुतिन को खुश करने का प्लान; झुकेंगे नहीं
