Breaking newsHimachal
मिलिए Dr. विक्रम महाजन एचएस ‘द न्यू कमिश्नर’ ऑफ नगर निगम पालमपुर
Bksood chief editor

सरकार ने पूर्व में किए गए आदेशों को निरस्त करते हुए कुछ विभागों के प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलों की नई लिस्ट जारी की है जिनमें डॉ विक्रम महाजन को पालमपुर का नगर निगम का कमिश्नर बनाया गया है डॉक्टर विक्रम महाजन बहुत ही सौम्य स्वभाव के तथा कर्मठ व ईमानदार अधिकारी हैं। कार्य को तीव्र गति से करना उनकी आदतों में शुमार है ।पालमपुर वासियों को उम्मीद है कि नए कमिश्नर के आने से पालमपुर नगर निगम के कार्य में गति आएगी तथा विकास के कार्य द्रुत गति से आगे बढ़ेगे।
डॉक्टर विक्रम महाजन का संक्षिप्त परिचय इस प्रकार से हैं