Mandi/ Palampur/ DharamshalaMandi /Chamba /Kangra
*पालमपुर श्रीमति बिमला सूद पत्नि श्री हरकिशन चंद गोयल Prop. Goel Book Depot का लंबी बीमारी के बाद दुःखद निधन हो गया है।*
Bksood /Anil Sood
श्रीमति बिमला सूद पत्नि श्री हरकिशन चंद गोयल Prop. Goel Book Depot का लंबी बीमारी के बाद दुःखद निधन हो गया है।
श्रीमती विमला सूद बहुत ही धार्मिक प्रवृत्ति की महिला थी तथा हर धार्मिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती थी गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता करने में वह सबसे आगे रहती थीं । वह अपने पीछे एक भरा पूरा सुख संपन्न सामर्थ्य से भरपूर परिवार छोड़कर गई हैं तथा उनके सभी परिजन उनके इस दुखद निर्धन से अत्यंत दुखी हैं।
भगवान दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।उनकी अंतिम यात्रा आज शाम 3:00 बजे होगी।
ॐ शांति ॐ