*TRICITY TIMES,ट्राइसिटी टाइम्स evening news bulletin*
नवल किशोर शर्मा टीसीटी

TRICITY TIMES—–evening news bulletin
ट्राईसिटी टाइम्स संध्या समाचार बुलेटिन
(1) चारा घोटाले में लालू प्रसाद यादव दोषी करार
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिया है , डोरंडा ट्रेजरी मामले में लालू यादव दोषी करार, लालू सहित 75 आरोपी दोषी करार, 99 में से 24 लोगों को किया गया बरी,रांची की विशेष अदालत ने सुनाया फैसला,18 फरवरी को होगी सजा पर सुनवाई और कार्यवाही !
(2) DGP पंजाब वीoकेo भवरा ने अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित प्रधानमंत्री की 17 फरवरी की प्रस्तावित अबोहर रैली स्थल वाली जगह का दौरा किया… इस दौरान श्री भवरा मे व्यापक सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए ! उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री के फिरोजपुर दौरे के दौरान भी सुरक्षा इंतजामों को लेकर पंजाब पुलिस की बहुत किरकिरी हो चुकी है !
(3) 3) रूस ने आज यूक्रेन को एक और बार चेतावनी जारी की है और समझदारी से काम लेने बाबत चेताया है !