*Tri City times morning bulletin ट्राईसिटी टाइम्स बुलेटिन*
ट्राईसिटी टाइम्स बुलेटिन: नवल किशोर शर्मा
15 फरवरी, 2022 मंगलवार
विक्रम संवत – 2078, आनन्द; शक सम्वत – 1943, प्लव · तिथि. शुक्ल पक्ष चतुर्दशी
मुस्लिम हिजरी कैलेंडर की आज की तारीख है 13-07- 1443 रजब
“पहले कृपया संक्षिप्त फिर स्क्रॉल कर के विस्तृत समाचार पढ़ें ”
मुख्य समाचार
* उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे और गोवा तथा उत्तराखंड में एक ही चरण का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न
* भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने पंजाब में चुनावी रैलियों को संबोधित किया
* केंद्र सरकार ने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए कच्चे पाम तेल पर कृषि उपकर साढ़े सात प्रतिशत से घटा कर पांच प्रतिशत कर दिया है
* सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरे वाले, चीन के 54 ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया
* वित्त मंत्रालय ने आंध्र प्रदेश, बिहार, गुजरात और सिक्किम के शहरी निकायों के लिए लगभग 11 सौ पचपन करोड़ की धनराशि जारी की
राष्ट्रीय समाचार
*आकाशवाणी के किसी भी केन्द्र को न तो बंद किया जा रहा है और न दर्जा कम किया जा रहा है : प्रसार भारती सीईओ
* तेल की कीमतें लगभग आधा प्रतिशत नीचे आ गईं हैं
* कोयला उत्पादन में पिछले महीने से 6.13 प्रतिशत की बढोतरी की गई दर्ज
* सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हैदराबाद दूरदर्शन केन्द्र का किया दौरा
* विदेशमंत्री डॉ जयशंकर ने कहा है कि फिलीपिन्स के विदेशमंत्री के साथ उनकी बातचीत बेहद उपयोगी और सार्थक रही है
अंतरराष्ट्रीय
* अफगानिस्तान में तालिबान ने चार कार्यकर्ता महिलाओं को रिहा किया
* यूक्रेन ने अपनी सीमा पर तनाव बढ़ने के मद्देनज़र रूस और यूरोपीय सुरक्षा समूह के प्रमुख सदस्यों देशों की बैठक बुलाई
खेल समाचार
* भारत ने एफआईएच प्रो लीग में दक्षिण अफ्रीका को 10-2 से हराकर वर्ष की अपनी तीसरी जीत हासिल की
* महिला क्रिकेट में भारत और न्यूजीलैण्ड के बीच दूसरा अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच आज क्वीन्स टाउन में खेला जाएगा
राज्यों के समाचार
* महाराष्ट्र में अस्पतालों को आग से सुरक्षा के लिए नए दिशानिर्देश जारी
* मणिपुर में पिछले 24 घंटे में कोविड से 92 लोग संक्रमित पाए गए
* केरल में कोविड के 8,989 और मामले सामने आने से प्रशासन चौंका
* उत्तराखंड विधानसभा के लिए आज सुबह आठ बजे से मतदान प्रारम्भ हो रहा है
* फिल्म अभिनेता होब्बी धालीवाल की पटियाला जिले के चुनाव आइकन के रूप में नियुक्ति वापस ले ली गई है !
व्यापार समाचार
* देश के दूर-दराज के क्षेत्रों में समृद्धि लाने में प्रौद्योगिकी बड़ी भूमिका निभा सकती है: पीयूष गोयल
विस्तृत समाचार निम्न हैं :—
(1) रांची में सी बी आई अदालत 139 करोड़ रुपये के एक चारा घोटाले में फैसला सुनाएगी… वरिष्ठ RJD नेता लालू प्रसाद यादव इसमें मुख्य अभियुक्त हैं ! उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद यादव द्वारा अंजाम दिया गया चारा घोटाला लंबे समय से सुर्खियों में रहा है और परत दर परत इसमे नए नए खुलासे सामने आते रहे हैं !
(2) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार अब तक 173 करोड़ 38 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं !
(3) दिनोदिन गहराते अन्तरराष्ट्रीय यूक्रेन संकट के चलते मध्यस्थता के प्रयास हेतु जर्मन चांसलर पहुंचे यूक्रेन की राजधानी कीव उसके बाद वे रूस भी जाएंगे और दोनों देशों के मध्य सकारात्मक संवाद दोबारा शुरू कराने की कोशिश करेंगे !
(4) RBI ने आज देशवासियों को एक बार पुनः crypto currency पर देशवासियों को आगाह किया है और कहा सरकार अभी भी इसे कोई मान्यता नहीं देती है और यह आंशिक रूप टैक्स चोरी की श्रेणी में आता है ! और इसको सरकारी नियन्त्रण से बचने के लिए विकसित किया गया है ! इसमे कैसा भी निवेश करना निवेशकों के अपने जोखिम पर होगा और सरकार के किसी भी कदम से होने वाले नुकसान की स्थिति में सरकार उत्तरदायी बिल्कुल नहीं होगी अतः देशवासी अपने विवेक से काम लें !
(5) गोवा में हुआ 79% मतदान की खबर , उत्तराखंड में हुआ
65% मतदान, उत्तर प्रदेश में हुआ 61% मतदान 586 उम्मीदवारों का भविष्य हुआ मशीन में बंद
चुनाव आयोग ने बताया कि मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ ।
अब उत्तर प्रदेश के तीसरे चरण और पंजाब के इकलौते चरण का मतदान उफान पर है !
प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने कल PAP पुलिस लाइन मैदान जालंधर मे एक भव्य रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार पंजाब में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी और नशा, खनन माफिया और अन्य शासन विसंगतियों से आजादी दिलाएगी.
(6) मुख्तार अब्बास नकवी ने चुनाव आयोग से पंजाब में सिद्धू की नकारात्मक और घटिया टिप्पणियों की शिकायत की है.. उनका कहना है कि सिद्धू अल्पसंख्यकों को भाजपा के प्रति गुमराह कर रहे हैं!
(7) हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सरकार द्वारा सभी पाठशाला, विद्यालय और महा विद्यालयों को सामान्य रूप से खोलने के फैसले को सभी संवाद एंव समाचार एजेंसियों ने अपनी खबरों में जगह दी है.! मुख्यमंत्री का कहना है कि अब कोविड 19 संकट पूरी तरह सरकार के नियंत्रण में है इसलिए आगे चलकर समान्य कामकाज को अधिक प्रभावित नहीं होने देंगे !
(8) भारत सरकार करेगी 54 और चीनी एप्स को प्रतिबंधित, कहा देश की साइबर सुरक्षा को है इनसे खतरा…लंबे समय तक गुप्त रूप से इनके गहन अन्वेषण के बाद पाया गया कि ये एप्लीकेशन देशवासियों की निजता का हनन कर रहे थे और उनके जीमेल आईo डीo, फेसबुक आईo डीo के पासवर्ड, finger lock data और फोनबुक का विवर्ण चोरी कर रहे थे ! गूगल पर सरकार द्वारा शीघ्र ही इनकी सूची प्रसारित कर दी जाएगी !
(8) इस्लामाबाद : यूक्रेन पर रूस के हमले के खतरे से बने संकट की वजह से रूस और संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच अमेरिका और रूस के करीबी देशों पर भी दबाव बनता जा रहा है कि वो ये खुल कर बताएं कि उनकी दोस्ती या वफादारी का पलड़ा किस ओर भारी हो रहा है. ऐसे में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तरफ से एक अहम बयान आया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को कहा कि वैश्विक राजनीति में उनका देश किसी खेमे में शामिल नहीं होगा, क्योंकि उनकी नीति ‘हर देश से रिश्ते बनाए रखने’ की रही है.
गौरतलब है कि पाकिस्तान को लंबे समय तक अमेरिका ने बड़ी आर्थिक मदद दी है. लेकिन पिछले दिनों रूस की ओर पाकिस्तान का झुकाव भी देखने को मिला. ब्रिटैनिका विश्वकोश के अनुसार पाकिस्तान साउथईस्ट एशिया ट्रीटी ऑर्गनाइज़ेश (SEATO) के उस डिफेंस समझौते में भी शामिल था जिसमें अमेरिका मौजूद था. इसी वजह से पाकिस्तान को पहले गुट निरपेक्ष आंदोलन ( Non-Aligned Movement, NAM) में भी शामिल नहीं किया गया था. फिर पाकिस्तान 1968 में इस समझौते से बाहर आ गया था. एक पाकिस्तानी वेबसाइट के अनुसार 1979 के हवाना सम्मेलन में पाकिस्तान को उस गुट-निरपेक्ष आंदोलन में शामिल किया गया था जिसमें भारत की अहम भूमिका रही थी ! सम्भवतः यही कारण है कि पाकिस्तान एक बार फिर शीत युद्ध से बचने और किसी भी खेमे में शामिल ना होने की बात कह रहा है.
अंत में
मौसम का हाल
* राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हल्की धु्ंध छायी रह सकती है। न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मुम्बई में सुबह कोहरा छाये रहने और बाद में आंशिक रूप से बादल छाये रहने के आसार हैं। न्यूनतम और अधिकतम तापमान 19 से 29 डिग्री के बीच रह सकता है। चेन्नई में हल्के बादल छाए रह सकते हैं। न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। कोलकाता में आमतौर पर आसमान साफ रहेगा। तापमान 8 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।