*श्री बाल गोपाल गोलोक धाम में गौ उत्सव एवं संत सम्मेलन आज*
श्री बाल गोपाल गोलोक धाम में गौ उत्सव एवं संत सम्मेलन आज
ऊना, के नजदीक रक्कड कॉलोनी स्थित श्री बाल गोपाल गोलोक धाम संस्थान में 16 फरवरी को गौ उत्सव एवं संत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते कार्यक्रम के आयोजन मंडल सदस्य सुशील शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय संत एवं राधा कृष्ण मंदिर कोटला कलां के आश्रम अधिष्ठाता बाबा बाल जी महाराज इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पधारेंगे। उन्होंने बताया कि 16 फरवरी की सुबह 8 बजे कार्यक्रम के तहत हवन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 10 बजे को पूजन एवं सत्संग का समय रहेगा । सुशील शर्मा ने बताया कि 11 बजे संत सम्मेलन शुरू होगा, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से पधारे संत समाज के महापुरुष श्रद्धालुओं को कथा प्रवचन से निहाल करेंगे। कार्यक्रम का समापन बाद दोपहर 1 बजे प्रसाद वितरण किया जाएगा। सुशील शर्मा ने क्षेत्र के सभी गौ भक्तों से कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया है। सभी भक्तजनों और अनुयायियों से इस अवसर पर बधाई दी तथा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की