TRICITY TIMES MORNING NEWS
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
दिनाँक : 16 फरवरी 2022
विक्रम संवत – 2078, आनन्द; शक सम्वत – 1943, प्लव · तिथि. शुक्ल पक्ष पूर्णिमा
(1) देश में कोरोना मरीजों की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई है , आज सिर्फ 27.4 हजार केस मिले है जो एक अच्छा इशारा माना जा रहा है!
(2) चारा घोटाला: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव पर CBI कोर्ट का फैसला, RJD प्रमुख समेत 75 दोषी करार
(3) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बयान दिया है कि बीजेपी कह रही है कि सरकार बनेगी तो वे ड्रग्स के खिलाफ संस्थान खोलेंगे. बीजेपी की सरकार जब आ ही नहीं रही है तो वे समय खराब क्यों कर रहे हैं !
(4) पंजाब के राजपुरा में राहुल गांधी का BJP पर निशाना, कहा- मैं मुंह खोलता हूं तो सोच-समझ कर बोलता हूं, प्रधानमंत्री की भांति झूठे वादे नहीं करता हूं
(5) 10 को UP में बनवाएं BJP सरकार, 18 को घर आ जाएगा मुफ्त सिलेंडर: अमित शाह का वायदा
(6) बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने दावा किया कि यूपी विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी 300 से ज्यादा सीट जीतेगी.
(7) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जीतने के लिए भाजपा ने बदली रणनीति, बड़ी रैलियों के बजाय छोटी सभाओं पर जोर है
(8) पंजाब: कैप्टन अमरिंदर सिंह के लिए अपनी ही सीट पर आसान नहीं मैच, पहली बार दांव पर लगी है उनकी प्रतिष्ठा
(9) कांग्रेस को पंजाब में लगा है बडा़ झटका, पूर्व कानून मंत्री ने दिया इस्तीफा, पार्टी छोड़कर बोले अश्विनी कुमार- पंजाब में कांग्रेस पक्का चुनाव हार रही है और AAP आ रही है
(10) हरीश रावत ने कहा है – उत्तराखंड में बनने जा रही है कांग्रेस की सरकार, 48 सीटें मिलने की जताई उमीद.
(11) महंगाई को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर साधा है निशाना, कहा-तोड़ा 12 साल का रिकॉर्ड.
(12) सत्ता संग्राम: उत्तराखंड में 30 सीटों पर कड़े मुकाबले में अब फंसी सत्ता की चाबी
(13) उत्तराखंड भाजपा में रार शुरू: ‘पार्टी अध्यक्ष ने मुझे हराने की साजिश रची’, विधायक संजय गुप्ता का वीडियो वायरल हुआ
(14) हैदराबाद के भाजपा विधायक के बिगड़े बोल: भाजपा को वोट न करने वाले जान लें, योगी जी ने हजारों बुलडोजर मंगवा लिए हैं! मचा बवाल और विरोधियों के निशाने पर आए विधायक
(15) लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण करने वाले संसद टीवी के यूट्यूब चैनल को मंगलवार को कथित तौर पर ‘हैक’ किए जाने का मामला सामने आया है। इस कारण चैनल को कुछ समय के लिए फिलहाल बंद कर दिया गया है और प्रसारण स्थगित कर दिया गया है ।
(16) क्या टल गई जंग?: यूक्रेन के पास तैनात ठिकानों से लौटने लगे रूसी सैनिक, जर्मनी से बातचीत और बीच बचाव के बाद लिया गया फैसला
(17) कल की बड़ी गिरावट के चलते मायूस आज शेयर बाजार में अचानक आई है जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 1700 अंक से उपर बंद हुआ, निफ्टी 500 अंको के बढ़त के साथ बंद हुआ।
विस्तृत समाचार :————–
(1) विख्यात संगीत निर्देशक और गायक बप्पी लहरी का मुंबई में हुआ निधन
1970 से लेकर 1980 के दशक में उन्होंने अपने बेजोड़ फिल्म संगीत से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया…. शराबी, डिस्को डांसर, दयावान, दलाल और अन्य बीसियों संगीतमय सुपरहिट फ़िल्में उनके नाम पर दर्ज हैं ! भारतीय फ़िल्मों में पाश्चात्य डिस्को को एक खास जगह दिलाने में आर डी बर्मन के बाद उनका ही नाम लिया जाता है!
बाद में उनकी संगीत शैली के अनुगामी बन कर ही लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जैसे संगीतज्ञों ने कर्ज इत्यादि जैसी फ़िल्मों में पॉप और जैज़ संगीत के प्रयोग कर के आधारित गीतों की रचना की !
(2) दो हफ्ते से अधिक समय से दिनोदिन गहराते हुए यूक्रेन विवाद में एक सकारात्मक पहल करते हुए पिछले कल रूस ने यूक्रेन के सीमांत क्षेत्रों में से सैन्य बलों की आंशिक वापसी की घोषणा की है ! इसे जर्मनी के चांसलर द्वारा किए गए सकारात्मक कूटनीतिक प्रयासों का परिणाम माना जा रहा है !
(3) (10) भारत का व्यापारिक निर्यात पिछले वर्ष के मुकाबले बढ़कर 61अरब 43 करोड़ डालर हुआ ! शेयर बाजारों के सम्भलने की उम्मीद ! इनवेस्ट करने का इरादा हो तो खरीदारी कर सकते हैं (सेबी)
(4) ए बी जी शिपयार्ड के निदेशक Rishi अग्रवाल और उनके अन्य सहयोगियों के लिए सीबीआई ने जारी किया लुक आउट नोटिस… कहा देश छोड़कर किसी भी हालत में नहीं जाने देंगे !
(5) आज जन्मतिथि है गुरु रविदास (रैदास) जी की आज ही के दिन 1377 ईस्वी को संत रविदास जी का जन्म ग्राम मंडूआडीह, वाराणसी (बनारस) मे एक दलित परिवार में हुआ था !
रविदास भक्ति आंदोलन के जनक थे और उनकी बाणी को सिखों की धार्मिक किताब गुरु ग्रंथ साहिब में भी जगह दी गई है !
उनके खास अनुयाइयों मे मीराबाई और राजा पीपा राजपूत और बीसियों अन्यों को गिना जाता है !
आज उत्तर भारत और देश के अन्य हिस्सों में भी उनकी जयंति धूमधाम संग मनाई जाती है
इतिहास :
आज ही के दिन 16 फरवरी 1923 में ब्रिटिश पुरातत्वविद हॉवर्ड कार्टर ने मिस्र Egypt मे तूतेनखामेन के मकबरे को तलाश कर दरवाजा खोलने और उसके ताबूत को खोलने में सफ़लता पाई थी जिसके बाद मिस्र के इतिहास के सैंकड़ों तथ्यों पर से पर्दा हटा था
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग द्वितीय की जयंति भी आज 16 फरवरी को ही है