Uncategorized
*क्या आप पहचानते हैं इन्हें ? ये पूरे विश्व में मिठास के संदेशवाहक हैं जनाब ! इनका नाम है “विलियम कैडबरी”*
आज की शख्सियत….

क्या आप पहचानते हैं इन्हें ?
ये पूरे विश्व में मिठास के संदेशवाहक हैं जनाब !
इनका नाम है “विलियम कैडबरी” 
इनका जन्म हुआ था 17 फरवरी 1867 को बर्मिंघम इंग्लैंड में हुआ था… इन्होंने ही 1905 में अपने हस्ताक्षरों को ही अपनी कम्पनी का ट्रेडमार्क बनाया और उसके बाद यह ब्राण्ड सम्पूर्ण विश्व में फैल गया… और आज हम फख्र से कहते हैं “कुछ मीठा हो जाए” !



