*शिमला व कांगड़ा जिला में भूकंप के झटके महसूस किए गए। दोपहर बाद दो बजकर 55 मिनट पर शिमला जिला सहित आसपास के क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए।*
आज हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए जिनका केंद्र रोहड़ू क्षेत्र में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.50 मापी गई। वहीं, शाम छह बजकर चार मिनट पर कांगड़ा जिला व आसपास के क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए। इनकी तीव्रता 2.7 मापी गई और धर्मशाला में इसका केंद्र था। कहीं से नुकसान की सूचना नहीं है।
इससे पूर्व 12 फरवरी को किन्नौर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिनकी तीव्रता 2.9 दर्ज की गई थी और इससे पूर्व छह फरवरी को किन्नौर में भूकंप के झटकों की तीव्रता 4.1 थी। इस कारण कुछ घरों में दरारें आ गई थीं, जबकि तीन जगह मलबा गिरने से मार्ग बंद हो गए थे। इससे पहले चंबा व कांगड़ा के शाहपुर सहित अन्य क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। हिमाचल प्रदेश भूकंप के लिए अति संवेदनशील है.
हालांकि कुछ लोगों को भूकंप के इन झटकों का बिल्कुल भी एहसास नहीं हुआ क्योंकि भूकंप की तीव्रता बहुत कम थी किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है