Uncategorized

*383 लाख से मैंझा और गदियाडा पंचायतों को उपलब्ध होगा पीने का पानी : परमार* *पेयजल पर व्यय किये 100 करोड़*

Bksood chief editor tct

पालमपुर, 18 फरवरी :- सुलाह हलके में पीने के पानी पर ही 100 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की जा रही है।
यह जानकारी विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने शुक्रवार को
घड़ोरल में जल जीवन मिशन के तहत 383 लाख रुपये से बनने वाली उठाऊ पेयजल योजना मैंझा, घड़ोरल, गदियाडा एवं मोहरला का शिलान्यास करने के उपरांत लोगों को संबोधित करते हुए दी।

*पुरानी पाइपों और मशीनरी को बदला जा रहा*

उन्होंने कहा कि इस पेयजल योजना में न्यूगल नदी से पानी उठाकर फ़िल्टर करने के उपरांत ग्राम पंचायत गदियाडा और मैंझा के समस्त गांवों की लगभग 5000 आबादी को उपलब्ध करवाया जायेगा। इस योजना में तीन ओवरहेड टैंकों का निर्माण कर पेयजल की उपलब्धता में सुधार किया जायेगा। अध्यक्ष ने कहा कि पेयजल की भरपूर उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिये सुलाह हलके में वर्षों पुरानी पाइपों को बदलने के साथ-साथ पुरानी मशीनरी को भी बदला जा रहा है।

*कुछ अलग और नया करने का किया प्रयास*

परमार ने कहा कि सुलाह निर्वाचन क्षेत्र को आदर्श बनाने के लिये कुछ अलग और कुछ नया करने का प्रयास कर समाज के हर वर्ग को लाभान्वित किया गया है। उन्होंने कहा कि सुलाह में विकास को मुमकिन तथा सम्भव बनाया गया है और सभी योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचाकर प्रदेश ले लोगों का मान-सम्मान बढ़ाया गया है।

*विकास को गति देने को बनाई दो पंचायतें*

उन्होंने कहा कि मैंझा पहले बहुत बड़ी पंचायत थी और भूगोलिक दृष्टि से भी बड़े क्षेत्र में फैली थी। उन्होंने कहा कि लोगों की वर्षों पुरानी मांग और यहां विकास की गति को ओर तीब्र करने के लिये इसका आकार छोटा कर गदियाडा पंचायत का गठन किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में कार्यकाल में समाज के हर वर्ग को लाभान्वित कर खुशहाली और तरक्की को सुनिश्चित किया गया है।

*23 बेटियों को दी एफडीआर*

विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर बेटी है अनमोल योजना के अंतर्गत 23 लाभार्थी बेटियों मिष्टी, हर्षिता, रिद्धि, रितवी, काव्या, अक्षु चौधरी, वेदांशी, अंशिका, निधि, मायरा कौंडल, सुहाना, तृषा, सानवी, अमायरा राणा, यशवी, आराध्य बेदी, मनस्वी चौधरी, कृतिका सानाया, शगुन, सुहानवी, तनीषा चौधरी और चित्राक्षी परमार को 12-12 हजार रुपये की एफडीआर वितरित की।
उन्होंने यहां से बस सुविधा आरम्भ करने, पशु औषधालय और स्वास्थ्य उप केंद्र के लिए लोगों को आश्वस्त किया।
कार्यक्रम में बीडीसी की अध्यक्ष अनिता चौधरी, गदियाडा पंचायत की प्रधान सुभाषना देवी, महिला आयोग की सदस्य सुषमा भट, प्यार चंद भटेडिया, कृष्ण स्याल सुशील चौधरी, अरविंद समकड़िया, मंजुला गुलेरिया, ज्योति धीमान, कृपाल सिंह अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग संजय ठाकुर, बीडीओ संकल्प गौतम,एसडीओ पंकज व्यास, सीडीपीओ अनिल कौल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।

Anil Dhiman APRO Palampur

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button