*नेड पुल के लोकार्पण व कुलाणी पुल के शिलान्यास के फाईल चित्र के साथ चारों पुलों की धरातल स्थिति ।*
आज अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार
ने ग्रांम पंचायत हन्गलो के अन्तर्गत री गाँव से आरठ के बीच बहती नेड खड्ड , प्राथमिक पाठशाला टिक्का निहंग से गुरुद्वारा रोड के मध्य बहती मोल खड्ड , रछियाडा से चन्दपुर के बीच बहती आवा खड्ड , इसी तरह सपैडू से कुलाणी के बीच ही बहती आबा खड्ड के ऊपर निर्माणाधीन पुलों का मौका निरीक्षण किया । यहाँ पूर्व विधायक ने बड़ी हैरानगी व्यक्त करते हुए कहा कि बतौर विधायक प्राथमिकता में शामिल ये कार्य लगभग एक दशक से कछुए की चाल की तरह चले हुए हैं। प्रवीन कुमार ने इन पुलों एवं उपरोक्त गांवों तक प्रस्तावित सम्पर्क सडकों के निर्माण कार्य को देखकर कठोर शब्दों में कहा कि लोक निर्माण विभाग के निकम्मे पन का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इन पुलों से मात्र आधा , एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित री से आरठ , टीक्का निहंग से जरियाल बुक डिपो , रछियाडा से चन्दपुर , सपैडू से कुलाणी गांव की सीमाओं को इन पुलों के माध्यम से सड़कों को आपस में जोडने में विभाग आज दिन तक नाकाम रहा है । पूर्व विधायक ने लोक निर्माण विभाग के जे ई , एसडीओ , अधिशासी अभियंता एस सी व चीफ इंजीनियर को चेताया कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय के बार-बार अधूरे काम कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के आदेश जारी किये जाने के बावजूद भी यहां इस प्रकार की कथित कोताही के लिए कौन जिम्मेवार है !
पूर्व विधायक ने स्थानीय लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि वह बजट सत्र से पहले इस विषय को बडी गंभीरता के साथ मुख्यमन्त्री जी के समक्ष रख कर इन कार्यों को एक निर्धारित समय अवधि के भीतर पूरा करने के आदेश जारी करवायेंगे ।