*Tricity times evening news ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार दिनांक 20 फरवरी 2022*

Tricity times evening news

ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार
दिनांक 20 फरवरी 2022
* पंजाब में 5 बजे तक 63% मतदान हो चुका था, आज 117 सीटों के लिए 1304 उम्मीदवारों का भाग्य evm मशीनों में बंद हो गया है ! कुल मिलाकर पूरे पंजाब में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया और किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं आई है !
* उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में भाजपा के लिए आज बेहद तल्ख दिन रहा है !
मैनपुरी जिला में समाजवादी पार्टी के दबंगों ने भाजपा कार्यकर्ता की सरेआम बर्बरतापूर्ण हत्या कर डाली है ! मुख्य पिस्तौल धारी को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है !
हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, अरईया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झाँसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा जिलों में विभिन्न 627 प्रत्याशियों के भाग्य आज evm के अंदर कैद हो गए हैं ! करहल सीट से अखिलेश यादव और भाजपा के एसपी सिंह बघेल के बीच बेहद कड़ा मुकाबला होने की सूचनाएं हैं !
रसूलाबाद, बड़ीगौन और कानपुर देहात में जहां भाजपा के काफिलों पर ईंट पत्थर और धारदार हथियारों से हमले हुए हैं वहीं दूसरी ओर अररिया के जनीसपुर मे दिनेश कुमार नामक पोलिंग अफसर की संदिग्ध परिस्थितियों में ड्यूटी पर हत्या हो जाने और क्षत विक्षत शव मिलने की सूचना मिली है जिसका सीधा आरोप समाजवादी पार्टी के दबंगों पर लगाया जा रहा है! उक्त पोलिंग अफसर के घरवालों ने उसे चार दिनों से धमकियां मिलने की बात कही है !
दोनों राज्यों के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे !
* केन्द्र की ओर से अब की बार हिमाचल प्रदेश को बेह्तरीन क्वालिटी के इफको यूरिया प्रदान करने के समाचार हैं… यूरिया के 69880 बैग पहुंचे होशियारपुर