*Tricity times morning news headlines*


पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला कीह त्या, कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी ने ली.
PM मोदी कोरोना की वजह से अनाथ हुए बच्चों को स्कॉलरशिप और हेल्थ कार्ड देंगे।
ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे और वीडियोग्राफी की रिपोर्ट दोनों पक्षों को सौंपी जाएगी।
हार्दिक पटेल शीघ्र कर सकते हैं बीजेपी join अभी हाल ही में उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ी थी।
सोमवार को प्रदेश के आठ मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों में , सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति जिला में 2 जून तक मौसम खराब बने रहने का पूर्वानुमान है।बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी हुआ है।
गिरि नदी ( Rajgarh simour)में नहाने उतरे दो लोगों की डूबने से मौत हो गई।
शिमला में 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिज मैदान पर सवा घंटा रुकेंगे। बीजेपी सरकार के 8 साल पूरे होने पर के योजनाओं का करेंगे शुभारंभ.
राज्यसभा के लिए BJP ने 18 और कांग्रेस ने 10 उम्मीदवार घोषित किए। तमिलनाडु से पी. चिदंबरम को कांग्रेस के उम्मीदवार।
स्मार्ट सिटी में बस क्यू शेल्टर नहीं, इस बार भी बरसात में पड़ेगा भीगना
पंचकूला को मिला चीफ इंजीनियर, 2.5 करोड़ के विकास कार्यों को मिलेगी मंजूरी .
नेपाल में उड़ान भरने के बाद विमान लापता 4 भारतीय भी सवार थे।
गुजरात ने डेब्यू सीजन में जीता IPL का खिताब, फाइनल में राजस्थान को हराया।