विदेश

*क्या रूस और यूक्रेन की जंग विश्वयुद्ध की तरफ ले जा सकती है*,

तिलक वालिया टीसीटी

Tilak walia tct

क्या रूस और यूक्रेन की जंग विश्वयुद्ध की तरफ ले जा सकती है, मेरे विचार में नहीं । कोई अन्य देश अपनी सेना और हथियारों के साथ सीधे रूस से टक्कर नहीं लेना चाहेगा । अमेरिका, EU और NATO यूक्रेन को अपने संघ में मिलाने की सोच रखते हैं, ताकि रूस का दबदबा यूक्रेन पर न रहे ,और इस प्रकार रूस को पश्चिमी यूरोप से अलग थलग कर दिया जाए ,और रूस इसका पक्षधर नहीं है । यूक्रेन में रशियन ethnicity के लोग काफी संख्या में माजुद हैं, और यूक्रेन की सारी आबादी रशियन language बोल लेती है । पूर्वी यूक्रेन के दो प्रांत जिनको रूस ने अलग राष्ट्र के रूप में अपनी मान्यता दी है वहां के लोग रूस के पक्ष में हैं । अमेरिका और उसके सहयोगी राष्ट्रों ने रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए हैं, इसका रूस पर क्या प्रभाव पड़ता है यह तो भविष्य बताएगा । भारत जैसे देश इस संघर्ष को बातचीत के माध्यम से समाप्त करने की बात कर रहे हैं । सभी के हितों को मद्देनजर रख कर कोई फैसला किया जाना चाहिए। यूक्रेन, रूस के मुकाबले बहुत छोटा देश है और वह अपने दम पर रूस से लड़ाई नहीं लड़ सकता । रूस और यूक्रेन दोनों को मिल कर इस संघर्ष को विराम लगाने के लिए प्रयत्न करने होंगे। युद्ध से किसी मसले का हल नहीं होगा, बर्बादी जरूर होगी । अमेरिका और अन्य देशों को भी यह सोचना होगा की जल्दबाजी में कोई गलत निर्णय न लें, जिसका खामयाजा पूरे विश्व को भुगतना पड़े !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button