Morning newsदेश

*Tricity times morning times morning news bulletin 23 October 2023*

1 Tct
Tct

 

Tricity times morning times morning news bulletin 23 October 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 23 अक्टूबर, 2023 सोमवार आश्विन माह के शुक्ल पक्ष नवमी तिथि है |आश्विन शुक्ल पक्ष नवमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, आश्विन |आज है महा नवमी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tct प्रादेशिक
1) साच पास : पांगी से चंबा के लिए वाया साच पास वाला रास्ता हुआ दोबारा शुरू , पांगी के लोगों को मिली बड़ी राहत ! बीते दिनों प्रदेश में हाहाकारी बरसात के चलते हो गया था बंद !

2) शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु आज मंडी में 3500 परिवारों को जारी करे सकते हैं विशेष राहत पैकेज की पहली किस्त !

3) अग्निकांड : शिमला के टूटीकंडी में अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा के नजदीक एक मकान में लगी भीषण आग, लगभग 5 लाख के नुकसान है आकलन

4) मंडी :दुर्घटना समाचार : सौली खड्ड में जा गिरी पंजाब के पर्यटकों की अनियंत्रित टोयोटा इनोवा कार, दो युवतियां और एक युवक हुए घायल… PB11cA 9494 गाड़ी तीन लोगों को लेकर मनाली से वापस पंजाब की ओर जा रही थी कि मंडी शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई ! तीनों पर्यटक पंजाब के हैं इनमे एक युवती की रीढ़ की हड्डी में चोट आ गई है !
एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने दुर्घटना की पुष्टि की है।

5) कांगड़ा : मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु ने अपने दौरे के दौरान शाहपुर विधानसभा को दी करोड़ों रुपये की योजनाएं

इनमें 56.56 करोड़ की लागत से बनने वाली नगरीय मल निकासी योजना एवं संवर्द्धन पेयजल योजना नगर पंचायत शाहपुर का शिलान्यास किया गया साथ 13.71 करोड़ से बनने वाले पानी की गुणवत्ता में सुधार के लिए जल प्रशोधन संयंत्र का शिलान्यास प्रमुख हैं !

Tct राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय

🔸भारत-कनाडा के राजनयिक विवाद में कूदे अमेरिका और ब्रिटेन ! ट्रूडो का किया समर्थन

🔸गरबा की धूम के बीच में थम रहीं हैं सांसें, गुजरात में पिछले 24 घंटे में हार्ट अटैक से 10 की मौत

🔸इसराइल हमास संघर्ष बढ़ा तो लेबनान में हिज़बुल्लाह के साथ खुल सकता है नया मोर्चा- ग्राउंड रिपोर्ट

🔸इस्राइल हमास युद्ध : हमास का दावा इजरायल ने दो अन्य बंधकों को लेने से किया इनकार, नेतन्याहू के कार्यालय ने बताया दुष्प्रचार

🔸पाकिस्तान पहुंचते ही नवाज शरीफ ने फोड़ा ‘बम’, बोले- परमाणु परीक्षण रोकने के लिए क्लिंटन ने की थी 5 अरब डॉलर की पेशकश

🔸तेजस्वी को बिहार का ‘ताज’ सौंपने की तैयारी में नीतीश! उपेंद्र कुशवाहा ने किया लालू के साथ हुए समझौते का खुलासा

🔸उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी; 2 की मौत, 15 घायल

🔸’लाखों लोगों को अब होगी मुश्किल’, 41 डिप्लोमैट्स को वापस भेजने पर अंतरराष्ट्रीय नियमों का रोना रो रहे जस्टिन ट्रूडो

🔸एलन मस्क ने दो दिन में गंवाए 22 अरब डॉलर, अंबानी-अडानी को भी लगा झटका

Tct अन्य समाचार

1) हमास के तोपची के बाद इजरायल ने लेबनान में ढेर किया हिज्बुल्ला कमांडर, गाजा में हमले में 30 की मौत

इजरायली सेना ने बताया कि उसने सोमवार को हिज्बुल्ला के दो ठिकानों पर हमला किया. इन ठिकानों से हिज्बुल्ला के आतंकी इजरायल पर एंटी-टैंक मिसाइल और रॉकेट लॉन्च करने की साजिश रच रहे थे !

2) पहली बार आमने-सामने भिड़े इजरायली जवान और हमास के लड़ाके, गाजा पट्टी में बमों की बारिश!

3) 15 मंत्रियों को टिकट, गहलोत के करीबियों का दबदबा… राजस्थान में कांग्रेस ने किया पावर बैलेंस!

4) ‘श्रीराम और कृष्ण को जेल भेज देता…’, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर की अमर्यादित टिप्पणी

5) दिवाली से पहले ही दमघोंटू हुई दिल्ली की हवा! सुबह-सुबह आसमान में छाई धुंध

6) हिजाब नहीं पहनने पर ईरान पुलिस ने नाबालिग को बेरहमी से पीटा, कोमा में गई लड़की हुई ‘ब्रेन डेड’

7) इजरायल से दिल्ली पहुंची छठी फ्लाइट, 143 लोग पहुंचे भारत, नेपाल के 2 नागरिक भी शामिल

8) राजस्थान में असंतुष्टों का गुस्सा सातवें आसमान पर, BJP दफ्तर में तोड़फोड़-नारेबाजी

9) जान बूझकर स्कूलों, मस्जिदों और भीड़भाड़ वाली जगहों पर रॉकेट-मिसाइलें दाग रहा हमास, इजरायल ने दिखाए सबूत

10) गाजा पट्टी में राफा बॉर्डर के जरिए सहायता सामग्री की 14 ट्रकों की दूसरी खेप भेजी गई

11) म्यांमार में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई तीव्रता

13) बाइडेन और ऋषि सुनक के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इजरायल जाएंगे

14) गाजा में इजरायल की तरफ से हुई ताजा बमबारी में कम से कम 30 फिलिस्तीनियों की मौत

15) इजरायली हमले में दक्षिणी लेबनान में मारा गया हिजबुल्लाह का सदस्य

16) आगरा: किसानों की समस्याओं को लेकर आज BKU की महापंचायत

17) अमेरिका ने किया इजरायल का समर्थन तो भड़का ईरान, बोला- बाइडेन की टिप्पणी अमानवीय

18) 4इजरायली सेना ने गाजा में अल-कुद्स अस्पताल के आसपास की बमबारी

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

नवरात्रि में महानवमी का विशेष महत्व है। नौंवे दिन यानि नवमी तिथि को मां के सिद्धीदात्री का पूजन और आराधना की जाती है। मां का यह स्वरूप सभी प्रकार की सिद्धियों को प्रदान करने वाला है।

देवी पुराण के अनुसा‍र इन्हीं सिद्धियों को महादेव ने देवी से प्राप्त किया था, जिससे उनका आधा शरीर देवी का हुआ और वे अर्धनारीश्वर कहलाए थे। भगवती सिद्धिदात्री का ध्यान, स्तोत्र व कवच का पाठ करने से ‘निर्वाण चक्र’ जाग्रत हो जाता है।

धार्मिक ग्रंथों में उल्लेख मिलता है कि मां सभी प्रकार की सिद्धियों को देने वाली हैं। देवी पुराण के मुताबिक भगवान शिव ने इनकी कृपा से ही सिद्धियों को प्राप्त किया था। इन्ही देवी की कृपा से भगवान शिव का आधा शरीर देवी का हुआ था। यह देवी मां लक्ष्मी के समान कमल के आसन पर विराजमान है। माता के हाथों में कमल, गदा, सुदर्शन चक्र, शंख धारण किए हुए है। नौवें दिन सिद्धिदात्री की पूजा करने के लिए नवाहन का प्रसाद और नवरस युक्त भोजन और नौ प्रकार के फल फूल आदि का अर्पण करके नवरात्र का समापन करना चाहिए। सिद्धिदात्री देवी सरस्वती का भी स्वरूप हैं।

माता सिद्धिदात्री के मंत्र
सिद्ध गन्धर्व यक्षाद्यैरसुरैरमरैरपि।
सेव्यमाना सदा भूयात् सिद्धिदा सिद्धिदायिनी॥

वन्दे वांछित मनोरथार्थ चन्द्रार्घकृत शेखराम्।
कमलस्थितां चतुर्भुजा सिद्धीदात्री यशस्वनीम्॥

ट्राइसिटी टाइम्स की तरफ से आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button