ताजा खबरें

*Tricity times morning bulletinट्राइसिटी  टाइम्स सुबह की मुख्य खबरें*

Tricity times morning bulletinट्राइसिटी  टाइम्स सुबह की मुख्य खबरें

by Nk sharma tct

पंजाब विधानसभा में नए चुने गए सदस्यों द्वारा शपथ ग्रहण मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह भी हुआ शुरू इसके तत्पश्चात होगी कैबिनेट की मीटिंग जिसमें के मुख्य निर्णय तथा लोगों को राहत मिलने की उम्मीद।

दिल्ली के विधायक राघव चड्ढा को पंजाब में चुनाव जिताने का इनाम, आम आदमी पार्टी राज्यसभा भेजेगी: सूत्र

हिमाचल प्रदेश से प्रोफेसर सिकंदर कुमार होंगे राज्यसभा के उम्मीदवार। 2 अप्रैल को आनंद शर्मा का हो रहा है खत्म कार्यकाल ।प्रोफेसर सिकंदर वर्तमान में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति हैं।

कोरोना महामारी के बाद तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा ने 2 साल बाद प्रवचन दिए 2 साल बाद धार्मिक गुरु दलाई लामा किसी समारोह में दिखाई दिए।

हिमाचल प्रदेश में फरवरी में बनी अल्सर और कोलेस्ट्रॉल समेत 10 दवाओं के सैंपल फेल हुए। लोगों में गुस्सा क्योंकि सरकारी अस्पतालों में हिमाचल के बने दवाओं को ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।

हिमाचल प्रदेश में शराब ठेकों का फिर नवीनीकरण होगा।  सूत्रों के हवाले से पता चला है कि 20 मार्च को मंत्रिमंडल की बैठक में इस बाबत फैसला लिया जाएगा।

सोनिया से मिलकर आजाद ने कहा वे पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी, पार्टी को मिलकर मजबूत करेंगे कहां पार्टी को मजबूत करने के लिए हर कोशिश करेंगे।

कोरोना आने के बाद पहली बार देशभर में जमकर होली मनी। पश्चिम में अहमदाबाद से पूरब में गुवाहाटी तक और उत्तर में बारामूला की बर्फीली वादियों से दक्षिण में कोयंबटूर तक खूब गुलाल उड़ा। पूरे देश में होली की धूम रही

दिल्ली पहुंचे जापान के पीएम फुमियो किशिदा: आज प्रधानमंत्री मोदी से करेंगे मुलाकात, यूक्रेन संकट पर होगी चर्चा

यूक्रेन के लोगों की पनाहगार बने लवीव में रूस ने बरसाई मिसाइलें। रूस का हमला थमने का नाम नहीं ले रहा तथा लाखों लोग पलायन करने को मजबूर हैं स्कूल तथा रिहायशी इलाकों को भी बनाया जा रहा है निशाना। दोनों ही देशों के नेता अपनी अपनी जिद पर अड़े हुए हैं

हैप्पीनेस इंडेक्स में फिनलैंड लगातार 5वें साल पहले नंबर पर दुनिया के सबसे खुशहाल देशों की लिस्ट में भारत 136वें नंबर पर।

चीन, जर्मनी, इटली, फ्रांस में लौट रहा कोरोना, क्या भारत में आएगी चौथी लहर? भारतीयों को सावधान रहना तथा सावधानी बरतने की आवश्यकता

अफगानिस्तान सबसे ज्यादा नाखुश देश है। अमेरिका 16वें और पाकिस्तान 121 वें नंबर पर।

ढाका में उन्मादी भीड़ ने इस्कॉन मंदिर में तोड़फोड़ की। करीब 200 लोगों ने यह हमला होली से एक दिन पहले किया।

रूस का यूक्रेन पर नहीं थम रहा कहर.। यूक्रेन के लोगों की पनाहगार बने लवीव में रूस ने बरसाई मिसाइलें।

पाकिस्तान की इमरान सरकार का जाना लगभग तय, 28 को वोटिंग पाकिस्तान की इमरान सरकार पर संकट बढ़ गया है:सूत्र।

फीफा वर्ल्ड कप के लिए ओपन स्टेडियम में AC, 55 डिग्री में भी मैदान का तापमान 22 डिग्री ही रहेगा।

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button