HimachalMorning newsताजा खबरेंदेश

Tricity times morning news bulletin 06 March 2025

External affairs minister S Jaishankar spoke on Wednesday about Kashmir and actions taken by the Union government, including the removal of Article 370,

 

Tct

Tricity times morning news bulletin 06 March 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 06 मार्च, 2025 गुरुवार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि है | फाल्गुन शुक्ल पक्ष सप्तमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, फाल्गुन |आज है रोहिणी व्रत

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times HP headlines

1) न्यु प्रेम बस के खाते में एक और दुर्घटना जुड़ी… अति दुर्गम तीसा चुराह मार्ग पर जब स्टार्ट नहीं हुई तो धक्का लगा कर और उतराई पर स्टार्ट करने की कोशिश की । किन्तु ऐन वक़्त पर ब्रेक के काम नहीं करने पर बस एक ढांक से जा भिड़ी और पलट गई
गनीमत ये रही कि साथ लगती गहरी खाई में नहीं लुढकी अन्यथा शायद कोई भी व्यक्ति जिन्दा नहीं बचता । जहां चालक परिचालक का कहना है कि बस में उस समय कोई भी यात्री नहीं था वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उन्होंने लोगों को दुर्घटना के बाद बस में से जैसे तैसे बाहर निकलते देखा..!

उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े निजी फ्लीट आपरेटर न्यु प्रेम बस सर्विस की गाडियों में यात्रा करना आम जनमानस के लिए असुरक्षित होता जा रहा है । अत्यधिक दबाव में कार्य करने के कारण चालक परिचालकों के हाथों प्रतिवर्ष बीसियों दुर्घटनाएं होती रहती हैं ।

2) हिमाचल प्रदेश में एक नया संकट… विभिन्न बैंकों ने अपने टारगेट पूरा करने के लिए धड़ाधड़ खोल दिए जन धन खाते किन्तु डेढ़ लाख से अधिक खातों में शून्य ही रहा बैंक बैलेंस । अब ऑडिट में हो रही परेशानी

3) हिमाचल प्रदेश के प्राथमिक विद्यालय होंगे हाईटेक सभी प्राइमरी स्कूलों में अब मोबाइल एप के जरिए लगेगी शिक्षकों तथा विद्यार्थियों की हाजिरी

4) वकीलों द्वारा अधिवक्ता संशोधन बिल का विरोध होने के चलते हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में ठप्प पड़ा रहा काम, आज लगातार तीसरे दिन भी नहीं होगी कोई भी कार्यवाही

5) हाकम जी कने कानगो जी हुण क्या करगे
हिमाचल प्रदेश सरकार ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए पटवारी तथा कानूनगो बाबत मांगी विस्तृत रिपोर्ट, उद्दण्ड कर्मचारियों पर अब निर्णायक कार्रवाई करने की तैयारी

Tricity times news

1) शुरुआत में शेयर बाजार बम-बम, थोड़ी ही देर में निकला दम… निवेशकों को फिर लगा जोर का झटका

Stock Market ने गुरुवार को फिर हैरान किया. मार्केट के दोनों इंडेक्स जबरदस्त तेजी के साथ ग्रीन जोन में ओपन हुए और बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स तो 500 अंक से ज्यादा उछलकर कारोबार करता नजर आया, लेकिन महज आधे घण्टे में ही बाजार हुआ धड़ाम

2) ‘अबू आजमी को इशारा कर दिया है, जो संभाजी का अपमान करेगा उसे छोड़ेंगे नहीं’, एकनाथ शिंदे ने चेताया

3) वाह क्या बात है… संभल हिंसा में जो ईंट-पत्थर पुलिसकर्मियों पर बरसाए गए, अब उन्हीं से बनेगी पुलिस चौकी

4) पीएम मोदी ने गंगोत्री के मुखबा में की मां गंगा की पूजा, थोड़ी देर में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित

5) अरविंद केजरीवाल को Z कैटेगरी सुरक्षा मिलती रहेगी, VIP सिक्योरिटी रिव्यू के बाद MHA का फैसला

6) Samsung ला रहा सबसे स्लिम फोन, भारत में जल्द होगी लॉन्चिंग

7) लंदन में खालिस्तानी समर्थकों का हंगामा, जयशंकर की कार रोकने की कोशिश, तिरंगा फाड़ा

8) मुरादाबाद में बर्बरता… 14 साल की दलित लड़की से गैंगरेप, तेजाब से मिटाया हाथ पर लिखा ॐ, जबरन खिलाया मांस

9) चोकर्स अफ्रीका की पुरानी कहानी, बड़े मुकाबले में चूके, सेमीफाइनल में हारकर बनाया शर्मनाक र‍िकॉर्ड

10) औरंगजेब विवाद की बिहार में भी एंट्री, JDU MLC खालिद बोले- नहीं थे जालिम, BJP ने की एक्शन की मांग

11) तेलंगाना : सुरंग ढहने की घटना के बाद रेस्क्यू में मदद के लिए केरल पुलिस ने भेजे दो खोजी कुत्ते

12) बिहार: औरंगजेब अच्छा राजा था, उसने मंदिर नहीं तोड़े- JDU एमएलसी खालिद अनवर

13) आंध्र प्रदेश के एलुरु के पास बस हादसा, 3 की मौत, 20 घायल।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button